Controversy over Ashram: आश्रम पर कब्जे को लेकर भिड़े दो संत, मुकदमा दर्ज

Controversy over Ashram: आश्रम पर कब्जे को लेकर भिड़े दो संत, मुकदमा दर्ज
हरिद्वार में एक आश्रम को लेकर विवाद सामने आया है. यहां आश्रम पर कब्जे को लेकर दो संत आमने-सामने आ गये. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब इसकी जांच की जा रही है.
हरिद्वार: धर्मनगरी में आश्रमों पर कब्जे का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कनखल क्षेत्र में स्थित एक आश्रम का ताला तोड़कर कब्जा करने के प्रयास का मामला सामने आया है. पुलिस ने आश्रम में रहने वाले संत की शिकायत पर दूसरे संत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, मामले की जांच की जा रही है.
स्वामी अनंत मुनि शिष्य स्वामी बिरमदास सतुगुरु ओमदास ट्रस्ट ने पुलिस को शिकायत दी. जिसमें बताया कि वह अपने गुरु के सामने के ही आश्रम में रहते हैं. आरोप लगाया कि कृष्ण मुनि, आश्रम के फर्जी दस्तावेज बनाकर कब्जे का लगातार प्रयास कर रहा था. 19 जनवरी की रात को वह कुछ लोगों के साथ आश्रम में कब्जा करने के नियत से घुसा. इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
पढ़ें- Snowfall: देखनी है 'जन्नत' तो चले आइए उत्तराखंड, देवरिया ताल की खूबसूरती के हो जाएंगे कायल
मौके पर पहुंची पुलिस ने तब एक समझौता नामा लिखवाया. लेकिन 20 जनवरी को कृष्ण मुनि ने आश्रम का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया. 15 से ज्यादा लोगों को आश्रम में रख लिये. उन्होंने अपनी जान का खतरा बताया है. कनखल थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
बुजुर्ग महिला पर लाठी-डंडों से हमला: सिडकुल क्षेत्र में दुकान पर बैठी महिला पर पड़ोसियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने महिला के बेटे की शिकायत पर दो महिला सहित पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक अशोक निवासी सिकंदरपुर बसी, नजीबाबाद जिला बिजनौर हाल निवासी ब्रह्मपुरी आश्रय ग्रह गेट रावली महदूद ने शिकायत देकर बताया कि उसकी मां कांती देवी ब्रह्मपुरी में अपनी दुकान के अंदर बैठी थी. जहां दीपक, संदीप और उसकी पत्नी शिखा के अलावा मीनू व सन्नी ने दुकान के अंदर घुसकर गाली-गलौज शुरू कर दी. आरोप है कि सभी ने लाठी-डंडों से बुरी तरह पिटाई कर दी. आसपास के लोग एकत्र होने पर आरोपी हत्या की धमकी देते हुए भाग निकले.
