लक्सर में पचास हजार के नकली नोट बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 24, 2022, 5:09 PM IST

two-accused-arrested-with-fake-notes-in-laksar

लक्सर में नकली नोटों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों से 50,000 नकली नोट बरामद किये गये हैं. दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है.

लक्सर: खानपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. खानपुर थाना पुलिस की टीम ने बॉर्डर के पास दल्लावाला गांव में चेकिंग के दौरान एक क्वीड कार से 50,000 नकली नोटों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अन्य लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है. गिरफ्तार अपराधियों के अपराधिक इतिहास को भी भी खंगाला जा रहा है.

एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल ने खुलासा करते हुए बताया कि लक्सर खानपुर क्षेत्र में नकली नोटों के चलने की शिकायतें मिल रही थी. जिस पर लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस चौहान व खानपुर थाना प्रभारी संजीव थपलियाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. साथ ही टीम को निर्देशित किया गया कि जिन क्षेत्रों में नकली नोटों का चलन हो रहा है उन्हें चिन्हित किया जाए. जिसमें सुराग हाथ लगा कि कुर्बान नाम का एक व्यक्ति इस तरह के कार्य कर रहा है.

लक्सर में पचास हजार के नकली नोट बरामद.

पढ़ें-उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष होंगी ऋतु खंडूड़ी, शाम 5 बजे दाखिल करेंगी नामांकन

उन्होंने बताया चेकिंग के दौरान जब इसकी एक क्वीड कार को रोका गया और तलाशी ली गई तो इनके पास से नकली नोट बरामद हुए. उन्होंने बताया इसके साथ मनोज से भी पूछताछ की गई. जिसमें सामने आया इनके द्वारा नकली नोट चलाये जा रहे थे. उन्होंने बताया इन दोनों से स्कैनर, प्रिंटर, सीट, कटर स्केल सहित 50, हजार सौ सौ रुपए के नकली नोट भी बरामद हुए हैं. इन दोनों के साथ-साथ इसमें और लोग भी शामिल हो सकते हैं. जिनकी जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही इनका अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.

पढ़ें- अरविंद पांडे बोले- मंत्री पद के लिए नहीं करूंगा किसी की परिक्रमा, सरकारी आवास छोड़ने पर स्टाफ हुआ भावुक

दोनों आरोपी कुर्बान उर्फ लालू पुत्र इस्लाम निवासी सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार व मनोज पुत्र राजेंद्र निवासी झिंझाना थाना शामली उत्तर प्रदेश का रहने वाला हैं. दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय समक्ष पेश कर जेल भेजा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.