धर्मनगरी से केजरीवाल ने फूंका चुनावी बिगुल, ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए की 4 घोषणाएं, रोड शो में दिखाई ताकत

author img

By

Published : Nov 21, 2021, 4:27 PM IST

Updated : Nov 21, 2021, 6:48 PM IST

arvind kejriwal road show

रविवार को हरिद्वार पहुंचे दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. इस दौरान रानीपुर मोड से शुरू होकर शंकर आश्रम तिराहे तक निकला गया. रोड शो में आप कार्यकर्ताओं की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली.

हरिद्वार: आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने धर्मनगरी हरिद्वार में चुनावी बिगुल फूंक दिया है. केजरीवाल ने हरिद्वार में ऐलान किया है कि अगर उत्तराखंड में AAP की सरकार बनती है तो हर उत्तराखंड के लोगों फ्री में तीर्थयात्रा कराएंगे. जिसके बाद केजरीवाल ने रोड शो निकाला. यह रोड शो पुराने रानीपुर मोड से शुरू होकर शंकर आश्रम तिराहे तक निकला गया.

केजरीवाल ने कहा कि इस बार उत्तराखंड के लोग भी मन बना चुके हैं कि राज्य में नई पार्टी को मौका देना चाहिए. इस दौरान केजरीवाल के साथ सीएम कैंडिडेट कर्नल अजय कोठियाल भी मौजूद रहे. रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल को देखने के लिए लोग उमड़ पड़े. उन्हें देखने के लिए लोग अपने घरों की छत पर जा पहुंचे. रोड शो में ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की भारी तादाद दिखी.

धर्मनगरी से केजरीवाल ने फूंका चुनावी बिगुल.

केजरीवाल की तीसरी गारंटी: रविवार को हरिद्वार दौरे पर पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए तीसरी गारंटी के रूप में अहम घोषणा की. केजरीवाल ने ऐलान करते हुए कहा कि उत्तराखंड में अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो लोगों को मुफ्त तीर्थयात्रा कराई जाएगी. हिंदुओं को अयोध्या, मुस्लिम समुदाय के लोगों को अजमेर शरीफ और सिख समुदाय के लोगों को करतारपुर साहिब की फ्री यात्रा कराई जाएगी. केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में फ्री तीर्थयात्रा की योजना लागू की जा चुकी है.

केजरीवाल ने ऑटो और टैक्सी ड्राइवर्स के साथ संवाद करते हुए उनके लिए दिल्ली मॉडल लागू करने का आश्वासन भी दिया. केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में आज एक भी ऑटो और टैक्सी ड्राइवर सरकार के नियमों से परेशान नहीं है. उनके लिए सरकार ने कई सुविधाएं दी हैं. उत्तराखंड में भी ऐसी ही सुविधाएं ऑटो और टैक्सी चालकों को भी जाएंगी.

ये भी पढ़ें: ETV भारत से बोलीं अरविंद केजरीवाल की बहन, 'श्रवण बन भाई करना चाहते हैं उत्तराखंड की सेवा'

ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए चार मुख्य घोषणाएं की

  • चालकों के लिए faceless RTO सिस्टम बनाया जाएगा.
  • एक्सीडेंट के सारे इलाज का खर्च सरकार देगी.
  • वाहन की फिटनेस फीस खत्म करेंगे.
  • चालकों के लिए ऑफिसियल पार्किंग बनेगी.

केजरीवाल ने देखा रिपोर्ट कार्ड: सीएम केजरीवाल ने होटल रेडिसन में पूरे प्रदेश से आए विधानसभा प्रभारियों की बैठक ली और आगामी चुनावों को देखते हुए रणनीति पर चर्चा की. इस दौरान विधानसभा प्रभारियों ने भी अपनी-अपनी विधानसभाओं में आप के चुनावों को लेकर तैयारियां की जानकारी सीएम केजरीवाल के साथ साझा की.

इस दौरान सीएम केजरीवाल ने सभी प्रभारियों के रिपोर्ट कार्ड देखें और उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य करने के लिए कहा. साथ ही उन्होंने बताया कि जल्द ही हमारे द्वारा एक वीडियो वैन हर विधानसभा में चलाई जाएगी. जिसमें दिल्ली मॉडल को लेकर उत्तराखंड में जानकारी दी जाएगी.

Last Updated :Nov 21, 2021, 6:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.