एंटी नारकोटिक्स की पिरान कलियर में छापेमारी, नशे का कारोबार कर रहे दंपति गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 23, 2022, 1:36 PM IST

Etv Bharat

पिरान कलियर इलाके में एंटी नारकोटिक टीम ने छापेमारी (Anti narcotic team raided) की. छापेमारी में एंटी नारकोटिक टीम ने नशे का कारोबार करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार (Husband wife arrested in Piran Kaliyar) किया है. इनके कब्जे से 782 ग्राम चरस बरामद हुई है.

रुड़की: पिरान कलियर में एंटी नारकोटिक स्पेशल टास्क फोर्स (Anti narcotic team raided) ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर नशे के धंधे में लिप्त एक दम्पति को गिरफ्तार (Husband wife arrested in Piran Kaliyar) किया है. दम्पति के कब्जे से 782 ग्राम चरस व नशे के कारोबार से कमाए हुए करीब 45 हजार रुपये भी बरामद किए गये हैं. आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की गई. जिसमें कई और नामों का खुलासा हुआ है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

बता दें ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत एंटी नारकोटिक स्पेशल टास्क फोर्स व कलियर पुलिस की संयुक्त टीम एक्शन में है. टीम ने मुखबिर की सूचना पर किलकिली साहब बस्ती में इंतेजार पुत्र यामीन के घर पर छापेमारी की. जिसमें 782 ग्राम चरस व नशे के धंधे से कमाए हुए 44 हजार पांच सौ रुपये बरामद किये गये.
पढे़ं- हरिद्वार: गंगा में विसर्जित की गईं महेश बाबू के पिता साउथ सुपर स्टार शिवराम कृष्णा की अस्थियां

जिसके बाद पुलिस की टीम आरोपी इंतेजार व मेहरुन्निशा को गिरफ्तार कर थाने ले आई. जहां उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई. पूछताछ में दोनों ने ही कई और नामों का खुलासा भी किया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी मिलकर पिछले लंबे समय से क्षेत्र में नशे का कारोबार कर रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.