लड़की पक्ष ने नाबालिग को बालिग बताकर किया निकाह, दोनों पक्ष पहुंचे थाने, पढ़ें पूरी खबर

author img

By

Published : Nov 22, 2022, 8:18 AM IST

Updated : Nov 22, 2022, 1:29 PM IST

Etv Bharat

बहादराबाद थाना (Haridwar Bahadarabad Police Station) क्षेत्र में लड़की पक्ष ने नाबालिग को बालिग बताकर निकाह कर दिया. जिसके बाद लड़की के पिता पर वर पक्ष को जेल भिजवाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर पैसा ऐंठने का आरोप लगा है.पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर दोनों पक्षों के कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच (police investigating) कर रही है.

हरिद्वार: बहादराबाद थाना (Haridwar Bahadarabad Police Station) क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें पहले तो नाबालिग को बालिग बताकर उसका निकाह कर दिया गया और बाद में वर पक्ष को जेल भिजवाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर पैसा ऐंठा गया. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच (police investigating) कर रही है.

बहादराबाद थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम मरगूबपुर (Haridwar Margubpur Village) के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी बेटी का निकाह गांव में ही रहने वाले युवक के साथ किया था. निकाह के समय बताया गया था कि लड़की 21 साल की है और उसकी उम्र के संबंध में उसका पढ़ाई का सर्टिफिकेट भी दिखाया गया था. जिसके बाद करीब डेढ़ साल पहले दोनों का निकाह हो गया. पुलिस के अनुसार निकाह के कुछ समय बाद लड़की के पिता ने लड़के वालों को बताया कि उसकी बेटी नाबालिग है यदि वो उसको पैसा देते हैं तो वह इसकी शिकायत पुलिस में नहीं करेंगे.
पढ़ें-निकाह से पहले दूल्हे के बारे में पता चली ये सच्चाई, बिना दुल्हन के ही लौटी बारात

जिसके बाद लड़के वालों ने करीब डेढ़ लाख रुपया लड़की के पिता को देकर मामला निपटा दिया. लेकिन आरोप है कि अब दोबारा लड़की का पिता पैसों की मांग कर रहा है. इसी बीच लड़की भी गर्भवती हो गई और अपने ससुराल में ही रह रही है. मामला बढ़ने पर लड़की के पिता ने लड़के और उसके परिजनों के खिलाफ बहादराबाद थाने में तहरीर दी तो लड़के के पिता ने भी लड़की के पिता और परिजनों के खिलाफ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच चल रही है, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated :Nov 22, 2022, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.