पटाखा गोदाम में पुलिस ने मारा छापा, अवैध पटाखों का जखीरा बरामद
Published: Nov 4, 2023, 9:54 PM


पटाखा गोदाम में पुलिस ने मारा छापा, अवैध पटाखों का जखीरा बरामद
Published: Nov 4, 2023, 9:54 PM

Raid in illegal firecracker warehouse in Roorkee गंगनहर कोतवाली पुलिस ने एलआईयू की टीम के साथ अवैध पटाखे के गोदाम में रेड मारी है. इसी बीच पटाखों का जखीरा बरामद हुआ है.
रुड़की: गंगनहर कोतवाली पुलिस ने एलआईयू की टीम के साथ मिलकर अवैध पटाखे के गोदाम में छापेमारी की है. इस दौरान टीम को आबादी वाले क्षेत्र से अवैध पटाखों का जखीरा बरामद हुआ है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. वहीं, जब गोदाम मालिक से पटाखों से संबंधित वैध कागज और लाइसेंस मांगे गए, तो वह नहीं दिखा पाया. फिलहाल आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
दीपावली को लेकर पुलिस चला रही अभियान: बता दें कि दीपावली पर्व के मद्देनजर नगर में अवैध पटाखों के गोदामों को लेकर लगातार पुलिस टीमें अलर्ट मोड़ पर हैं. इसी के चलते नगर में अवैध पटाखों के गोदामों पर कार्रवाई की जा रही है. कुछ दिन पूर्व गंगनहर पुलिस ने नगर के अम्बर तालाब मोहल्ले में अवैध पटाखा दुकान पर छापेमारी कर पांच पेटी पटाखें बरामद किए थे.
अवैध पटाखे रखने की मिली थी सूचना: स्थानीय पुलिस और एलआईयू टीम द्वारा नगर में अवैध पटाखा गोदामों को लेकर अभियान चलाया गया है. दरअसल एलआईयू विभाग को सूचना मिली थी कि आजाद नगर में आबादी के बीच एक घर में अवैध रूप से भारी मात्रा में पटाखे रखे गए हैं. पुष्टि होने पर गंगनहर पुलिस मौके पर पहुंची और छापेमारी की.
पिछले वर्ष अवैध पटाखा गोदाम में हुआ था धमाका: बता दें कि रुड़की में पिछले वर्ष घनी आबादी के बीच बने अवैध पटाखा गोदाम में धमाका होने से चार लोगों की जान चली गई थी. जिसके चलते इस तरह की घटना दोबारा ना हो, इसको ध्यान में रखकर रुड़की पुलिस पूरी तरह से सतर्क है.
ये भी पढ़े: कैबिनेट मंत्री का करीबी बता सरकारी नौकरी के नाम पर दो लोगों से ठगे 5 लाख, जान मोहम्मद के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस लगातार सतर्क: गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि तकरीबन दो दर्जन से अधिक पटाखों की अवैध पेटियां बरामद की गई हैं और पटाखा स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार सतर्क है और आगे भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा.
