आयुर्वेदिक एवं पशु चिकित्सा सेमिनार में शामिल हुए CM धामी, G20 बैठक को लेकर जताया PM का आभार
Published: Mar 19, 2023, 5:54 PM


आयुर्वेदिक एवं पशु चिकित्सा सेमिनार में शामिल हुए CM धामी, G20 बैठक को लेकर जताया PM का आभार
Published: Mar 19, 2023, 5:54 PM
हरिद्वार में आयोजित आयुर्वेदिक एवं पशु चिकित्सा सेमिनार में सीएम पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए. वहीं, इसके बाद उन्होंने वैश्य परिवार मिलन समारोह में भी प्रतिभाग किया. इस मौके पर सीएम धामी ने उत्तराखंड में होने वाले जी20 की बैठकों को लेकर पीएम मोदी का आभार जताया.
हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय दौरे पर आज हरिद्वार पहुंचे. जहां सीएम ऋषिकुल विद्यालय में आयोजित आयुर्वेदिक पशु चिकित्सा सेमिनार में शामिल हुए. जिसके बाद धामी कनखल के गौतम फार्म हाउस में वैश्य परिवार मिलन समारोह में भाग लेने पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री उत्तराखंड में होने जा रही जी20 की तीन बैठक को लेकर बेहद उत्साहित दिखे.
जी 20 की मेजबानी उत्तराखंड को मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुशी जताई है. धामी ने कहा मैं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करना चाहता हूं. उन्होंने उत्तराखंड को जी20 की तीन बैठक आयोजित करने का मौका दिया है. जो पीएसएम लेवल की सबसे महत्वपूर्ण और बड़ी बैठक. भारत में होने वाली जी20 की सबसे महत्वपूर्ण बैठक में से एक बड़ी बैठक रामनगर में होने वाली है.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Politics: सीएम धामी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा-देश से मांगनी चाहिए माफी
उत्तराखंड में जी20 की बैठक 28, 29 और 30 मार्च को होने वाली है. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस बैठक के होने से हमारा उत्तराखंड पूरी दुनिया के सामने आ जाएगा. यहां की सांस्कृतिक चीजें और विशेषताएं को भी दुनिया के सामने लाने का मौका मिलेगा. यहां की मातृशक्ति द्वारा किए हुए काम दुनिया में जाएंगे. हमारे यहां का कॉर्बेट जो अपना एक विशिष्ट पहचान रखता है, वह भी पूरी दुनिया के सामने आएगा. निश्चित रूप से यह हमारे लिए बहुत बड़ा अवसर है.
हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने की संभावनाओं पर सीएम ने कहा निश्चित रूप से यह अच्छा प्रपोजल है, इस पर हम लोग विचार करेंगे. सीएम धामी ने कहा उत्तराखंड की बजट को हम लोगों ने पूरी हॉलिस्टिक अप्रोच के साथ बनाया है. यह सभी के लिए समावेशी बजट है. इसमें उत्तराखंड के अंदर जितने भी पोटेंशियल हैं, जिन जिन क्षेत्रों में भी उत्तराखंड की चीजों को आगे लाया जा सकता है, उन सभी के लिए इस बजट में प्रावधान किया गया है. यह बजट एक नए उत्तराखंड के संकल्प का बजट है. प्रधानमंत्री का कहना है कि यह दशक उत्तराखंड का दशक होगा.
