Accused committed suicide: पुलिस कस्टडी में आरोपी ने की आत्महत्या, पूर्व विधायक राठौर के यहां की थी चोरी
Updated on: Jan 20, 2023, 10:04 PM IST

Accused committed suicide: पुलिस कस्टडी में आरोपी ने की आत्महत्या, पूर्व विधायक राठौर के यहां की थी चोरी
Updated on: Jan 20, 2023, 10:04 PM IST
पूर्व विधायक सुरेश राठौर के कार्यालय में चोरी करने का आरोपी अंकित ने पुलिस कस्टडी में आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि चोरी का सामान रिकवरी करने के लिए टीम आरोपी को लेकर उसके प्रेमिका के घर न्यू अशोक नगर दिल्ली लेकर पहुंची थी, इस दौरान आरोपी ने पुलिस से हाथ छुड़ाकर छत से छलांग लगा दी.
हरिद्वार: पिछले दिनों पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर के कैंप कार्यालय में चोरी हुई थी. पुलिस ने मामले में सुरेश राठौर के पूर्व कर्मचारी अंकित को गिरफ्तार किया था. वहीं, चोरी का सामान रिकवरी करने के लिए पुलिस आरोपी को लेकर उसकी प्रेमिका के घर न्यू अशोक नगर दिल्ली पहुंची. जहां पुलिस ने चोरी का सामान बरामद कर लिया. वहीं, चोरी का लैपटॉप आरोपी ने एक दुकानदार को बेचा था, जिसे लेने पुलिस दुकानदार के घर पहुंची. इस दौरान अचानक कांस्टेबल से हाथ छुड़ाकर आरोपी ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई. जब घटना घटित हुई तब दिल्ली पुलिस भी हरिद्वार पुलिस के साथ मौजूद थी. एसएसपी अजय सिंह ने पूरे प्रकरण को लेकर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह को जांच सौंपी है.
बता दें कि पिछले दिनों बहादराबाद क्षेत्र में पूर्व विधायक सुरेश राठौर के कैंप कार्यालय में डिजिटल लॉकर से महंगी घड़ियां, चांदी के सिक्के, लैपटॉप और कुछ नकदी चोरी हुई थी. इस संबंध में पूर्व विधायक ने अपने किसी परिचित द्वारा ही चोरी करने का संदेह जताया था और मामले में बहादराबाद पुलिस को शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया था. कस्बा चौकी प्रभारी अशोक सिरसवाल की अगुवाई में टीम ने सुरेश राठौर के पूर्व कर्मचारी अंकित पुत्र जयप्रकाश, निवासी लाल सराय नगीना, जिला बिजनौर यूपी को पकड़ा था.
ये भी पढ़ें: Vivek Death Case: विवेक ने की थी आत्महत्या, 3 लड़कियों से था चक्कर!, बदनामी के डर से पिता ने दिया हत्या का एंगल
पूछताछ में पूर्व कर्मचारी अंकित ने चोरी की बात कबूल कर लिया और चोरी का सामान दिल्ली के न्यू अशोक नगर क्षेत्र में अपनी प्रेमिका के घर पर रखने की बात कही और एक दुकानदार को लैपटॉप बेचने की बात कही थी. जिसके बाद पुलिस आरोपी को साथ लेकर उसकी प्रेमिका के घर पहुंची और चोरी का सामान बरामद कर लिया. इसके बाद पुलिस लैपटॉप खरीदने वाले दुकानदार के घर पहुंची थी.
पुलिस टीम दुकानदार से पूछताछ कर ही रही थी, तभी आरोपी ने कांस्टेबल से हाथ छुड़ाकर चौथी मंजिली से छलांग लगा दी. जिससे वह तारों में उलझता हुआ सीधे नीचे एक कार की छत पर जा गिरा. आरोपी को आनन फानन में दिल्ली पुलिस की मदद से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
आरोपी के अभिरक्षा से भागने पर आरोपी के खिलाफ न्यू अशोक नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया. सूचना मिलने पर सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान, एसओ नितेश शर्मा भी दिल्ली पहुंचे. एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी कर्मचारी की गिरफ्तारी कर ली गई थी. उसने अभिरक्षा से भागकर छलांग लगा दी, जिसमें उसकी मौत हो गई. प्रारंभिक जांच में पुलिस टीम की लापरवाही सामने नहीं आई है. इस संबंध में एसपी सिटी को जांच सौंपी गई है.
