अरविंद केजरीवाल का हरिद्वार दौरा आज, BJP के वरिष्ठ नेता AAP में हो सकते हैं शामिल!

author img

By

Published : Nov 20, 2021, 7:10 PM IST

Updated : Nov 21, 2021, 11:10 AM IST

arvind kejriwal roadshow haridwar

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज हरिद्वार दौरे पर रहेंगे. जहां वे रोड शो करेंगे तो पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक भी लेंगे. बताया जा रहा है कि बीजेपी के नेता आप में शामिल हो सकते हैं. जानिए अरविंद केजरीवाल का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम.

हरिद्वारः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election) नजदीक है. ऐसे में चुनाव नजदीक आते ही सूबे में सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है. प्रदेश में तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party Uttarakhand) लगातार अपनी मजबूत पकड़ बना रही है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) चुनावी बिगुल फूंकने हरिद्वार पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस दौरान अरविंद केजरीवाल कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं.

BJP के नेता हो सकते हैं आप में शामिलः आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार यानी आज हरिद्वार में गरजेंगे. कहा जा रहा है कि वो हरिद्वार में कुछ बड़ी घोषणा कर सकते हैं. इतना ही नहीं साथ में बीजेपी के किसी वरिष्ठ नेता को भी वो आम आदमी पार्टी में शामिल कर सकते हैं. उनके दौरे के मद्देनजर तैयारियां पूरी कर ली गई है.

अरविंद केजरीवाल के हरिद्वार दौरे की तैयारी पूरी.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में केजरीवाल ने की वादों की बौछार, 6 महीने में 1 लाख नौकरी और 5 हजार का भत्ता

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा ने बताया कि सबसे पहले केजरीवाल जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वो हरिद्वार के रेडिसन ब्लू होटल में ऑटो संचालकों के साथ वार्ता करेंगे. साथ ही रेडिसन ब्लू में ही पत्रकार वार्ता करेंगे. जिसके बाद वो दोपहर में हरिद्वार के परशुराम चौक से रोड शो शुरू करेंगे. जिसका समापन हरिद्वार के शंकर आश्रम पर किया जाएगा.

केजरीवाल शाम करीब चार बजे बीजेपी और अन्य पार्टियों के नेताओं को अपनी आम आदमी पार्टी में शामिल करेंगे. इसके बाद वे फिर से आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. ओपी मिश्रा ने बताया कि केजरीवाल के कार्यक्रम को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ेंः 'रोजगार के अभाव में उत्तराखंड से पलायन करने को मजबूर युवा'

पहले दौरे पर किया था मुफ्त बिजली का ऐलान: पहली बार जब अरविंद केजरीवाल चुनावी दौरे पर उत्तराखंड आए तो उन्होंने प्रदेश की जनता को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया था. उन्होंने कहा था कि सत्ता में आने के बाद आप सरकार प्रदेशवासियों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देगी वो भी 24 घंटे. इसके अलावा किसानों को भी मुफ्त बिजली मिलेगी.

दूसरे दौरे पर केजरीवाल ने प्रदेशवासियों को दी 6 गारंटीः अरविंद केजरीवाल ने अपने दूसरे दौरे पर उत्तराखंड में आप की सरकार बनने पर जनता को 6 गारंटी दी. जिसमें हर घर रोजगार, तब तक हर महीने 5 हजार रुपये का भत्ता, नौकरियों में उत्तराखंडियों को 80% आरक्षण, 6 महीने में 1 लाख सरकारी नौकरी, प्राइवेट सेक्टर में नौकरियों के लिए जॉब पोर्टल, पलायन रोकने के लिए रोजगार एवं पलायन मंत्रालय का गठन किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः BJP के बाद अब हिंदुत्व के सहारे 'आप' चढ़ेगी पहाड़! केजरीवाल ने किया साफ

केजरीवाल का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रमः

  • सुबह 10.30 बजे, जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे.
  • सुबह 11 बजे, हरिद्वार के हायफन होटल में बैठक करेंगे.
  • दोपहर 12.45 बजे, हरिद्वार के रेडिसन ब्लू होटल में पीसी करेंगे.
  • दोपहर 1.30 बजे, परशुराम चौक से रोड शो शुरू करेंगे.
  • शाम 4.30 बजे, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.
  • शाम 5.15 बजे, हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करेंगे.
Last Updated :Nov 21, 2021, 11:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.