रात 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Nov 25, 2022, 9:09 PM IST

Updated : Nov 26, 2022, 8:59 AM IST

Etv Bharat

देहरादून रणवीर फर्जी एनकाउंटर केस में 5 पुलिसकर्मियों को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, हरिद्वार और देहरादून में सबसे ज्यादा अवैध कब्जे, वक्फ बोर्ड ने जारी किया नोटिस. ग्लोबल वार्मिंग से लगातार घट रही औषधीय पौधों की गुणवत्ता, गढ़वाल विवि की रिसर्च में हुआ खुलासा. देहरादून में ड्रोन से चालान की कार्रवाई शुरू, पहले हफ्ते में 70 से अधिक वाहनों पर लगाया जुर्माना. पहाड़ी दरकने से बागेश्वर-गिरेछीना मोटरमार्ग बाधित, 20 से ज्यादा गांवों का कटा संपर्क. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

1. देहरादून रणवीर फर्जी एनकाउंटर केस में 5 पुलिसकर्मियों को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

बहुचर्चित रणवीर फर्जी एनकाउंटर केस में उत्तराखंड पुलिस के पांच जवानों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है. इस एनकाउंटर ने उत्तराखंड पुलिस के दामन पर ऐसा दाग दिया है, जो शायद ही कभी धुले. साल 2009 में देहरादून में हुए रणवीर एनकाउंटर ने उत्तराखंड के साथ-साथ कई राज्यों की राज्यों की पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे.

2. हरिद्वार और देहरादून में सबसे ज्यादा अवैध कब्जे, वक्फ बोर्ड ने जारी किया नोटिस

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड एक्शन मोड में नजर आ रहा है. यही वजह है कि अब बोर्ड ने अपनी जमीनों से अवैध कब्जे को हटाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके लिए अभी तक 145 मामलों में नोटिस भी जारी कर दिया है.

3. ग्लोबल वार्मिंग से लगातार घट रही औषधीय पौधों की गुणवत्ता, गढ़वाल विवि की रिसर्च में हुआ खुलासा

ग्लोबल वार्मिंग (global warming) के खतरे को भांपते हुए यदि समय रहते हमने अपनी प्रकृति को बचाने के लिए कोई बड़ा कदम नहीं उठाया तो वो दिन दूर नहीं, जब इसके भयकर परिणाम हमें भुगतने पड़ेंगे. ये बात ऐसे ही नहीं कही जा रही है, बल्कि गढ़वाल विवि के उच्च शिखरीय पादप कार्यिकी शोध केंद्र (HAPPRC) के अध्ययन में इस तरह के कुछ परिणाम सामने आए हैं, जो हमें भविष्य के लिए आगाह कर रहे हैं.

4. उत्तराखंड में बजट खर्च का हिसाब देने में उदासीन विभाग, वित्तीय प्रबंधन में नाकाम सरकार!

उत्तराखंड के आर्थिक हालात किसी से छिपे नहीं हैं. आज उत्तराखंड 75 हजार करोड़ रुपए के कर्ज तले दबा है. इस कर्ज का सबसे बड़ा कारण सरकार के उदासीन विभाग हैं जो बजट खर्च का यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट देने में नाकाम हैं. दूसरा ये कि सरकार की वित्तीय प्रबंधन प्रणाली असर नहीं दिखा पा रही है.

5. देहरादून में ड्रोन से चालान की कार्रवाई शुरू, पहले हफ्ते में 70 से अधिक वाहनों पर लगाया जुर्माना

देहरादून में ड्रोन के जरिए ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले वाहनों की चालानी कार्रवाई की जा रही है. पहले हफ्ते में 70 से अधिक वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है. बता दें कि देहरादून में मुख्य स्थानों पर दो ड्रोन से वाहनों पर नजर रखी जा रही है. आने वाले दिनों में ड्रोन से नजर रख चालान की कार्रवाई का विस्तार किया जाएगा.

6. पहाड़ी दरकने से बागेश्वर-गिरेछीना मोटरमार्ग बाधित, 20 से ज्यादा गांवों का कटा संपर्क

बागेश्वर गिरेछीना मोटरमार्ग पर बिन बरसात ही पहाड़ी दरक गई. जिसमें करीब 20 गांवों की आवाजाही ठप हो गई. इसके अलावा अमसरकोट पेयजल योजना की पाइप लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है. दरअसल, यहां पर सड़क चौड़ीकरण किया जा रहा है. जिस वजह से भारी भरकम बोल्डर नीचे आ गिरे और मार्ग बाधित हो गया.

7. बैकडोर भर्ती मामले में नपेंगे प्रेमचंद अग्रवाल! हाईकोर्ट के फैसले ने बढ़ाई सियासी हलचल

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने विधानसभा सचिवालय से बर्खास्त 228 कर्मचारियों के बर्खास्तगी के आदेश (High court decision in backdoor recruitment case) को सही माना है. होईकोर्ट के इस फैसले के बाद सियासी गलियारों में प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग जोर पकड़ने लगी है. जहां कांग्रेस बैकडोर भर्ती मामले में बीजेपी को नैतिकता का पाठ पढ़ा रही है, वहीं बीजेपी का भी मानना है कि अगर तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष (Premchand Agarwal in backdoor recruitment case) की संलिप्तता मामले में रही है तो उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.

8. कोरोना काल में टैक्सी संचालक बने मददगार, अब भुगतान के लिए लगा रहे दफ्तरों के चक्कर

कोरोना महामारी में टैक्सी संचालकों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर न सिर्फ मरीजों को अस्पतालों तक पहुंचाया, बल्कि दवाइयां और अधिकारियों को भी उनके गंतव्य तक पहुंचने का काम किया. वहीं, अब 2022 समाप्त होने वाला है, लेकिन अभी तक इन टैक्सी संचालकों का भुगतान नहीं किया गया है. जिसे इन वाहन संचालकों की पेरशानी बढ़ गई है. ये संचालक दफ्तरों की चक्कर काटने को मजबूर हैं.

9- टिहरी पहुंची मंत्री रेखा आर्य का हुआ जोरदार स्वागत, कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता की सुनीं समस्याएं

बीजेपी संगठन के आदेश का पालन करते हुए कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य भी टिहरी जिले के प्रवास पर पहुंची है, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याओं को भी सुना और उसके निस्तारण के लिए अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश भी दिए.

10- IIT रुड़की का 175वां स्थापना दिवस, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने की शिरकत, स्मारक डाक टिकट जारी

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आईआईटी रुड़की के 175वें स्थापना दिवस समारोह में शिरकत की. ओम बिरला ने कहा कि आईआईटी रुड़की अनुसंधान में सबसे आगे है. देश और क्षेत्र के विकास में योगदान देता रहा है.

Last Updated :Nov 26, 2022, 8:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.