उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

author img

By

Published : Jun 24, 2022, 8:59 AM IST

uttarakhand top ten news

GST की डेडलाइन ने उड़ाई उत्तराखंड सरकार की नींद. उत्तराखंड में अनाथ बच्चों का बनेगा आयुष्मान कार्ड. ऊखीमठ में मनचले युवकों ने महिला से की अभद्रता. आज पहाड़ी क्षेत्रों में होगी बारिश. वन विभाग की टीम ने पकड़ी खैर की बेशकीमती लकड़ी. पढ़िए सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

1. GST की डेडलाइन ने उड़ाई उत्तराखंड सरकार की नींद, इसलिए दिल्ली दौड़े CM!

उत्तराखंड के लिए वित्तीय मोर्चे पर परेशानी बढ़ने वाली है. वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट से ही इसके संकेत मिल रहे हैं. चालू वर्ष में उत्तराखंड का कुल खर्च 65571.49 करोड़ है, इसके विपरीत आय मात्र 63774.55 करोड़ है. जुलाई से GST प्रतिपूर्ति खत्म होने से मामला 'कोढ़ में खाज' वाला होने जा रहा है. इसीलिए सब काम छोड़कर सीएम धामी को दिल्ली की दौड़ लगानी पड़ी है.

2. उत्तराखंड में अनाथ बच्चों का बनेगा आयुष्मान कार्ड, उच्चाधिकारी करेंगे मरीजों से स्वास्थ्य संवाद

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण सभागार देहरादून में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली. जिसमें उन्होंने अधिकारियों को राज्यभर के अनाथालयों में रह रहे हजारों अनाथ बच्चों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने बताया कि सूबे में विभिन्न अनाथालयों में हजारों की संख्या में अनाथ बच्चे एवं युवा रह रहे हैं, जिन्हें आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाएगा.

3. ऊखीमठ में मनचले युवकों ने महिला से की अभद्रता, व्यापारियों ने थाना घेरा

पहाड़ में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और अभद्रता के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऊखीमठ में भी कुछ शराबी युवकों ने महिला व्यापारी से अभद्रता कर दी. जिससे गुस्साए व्यापारियों ने थाने का घेराव किया और आरोपी युवकों को गिरफ्तार करने की मांग की. साथ ही पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की.

4. Uttarakhand weather: पहाड़ी क्षेत्रों में होगी बारिश, देहरादून का ऐसा रहेगा मौसम

उत्तराखंड में कभी भी मॉनसून दस्तक दे सकता है. ऐसे में अभी प्री मॉनसून की बौछारें पड़ रही हैं. जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिल रही है. आज की बात करें तो पहाड़ी जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. जबकि, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा.

5. हरिद्वार में पेड़ों पर चल रही आरियां, वन विभाग की टीम ने पकड़ी खैर की बेशकीमती लकड़ी

हरिद्वार में वन विभाग की टीम ने खैर की बेशकीमती लकड़ी से भरे एक वाहन को पकड़ा है. हालांकि तस्करों को टीम नहीं पकड़ पाई. तस्कर वाहन छोड़कर फरार होने में कामयाब हो गए.

6. आज है नरक से मुक्ति दिलाने वाली योगिनी एकादशी, जानें महत्व और शुभ मुहूर्त

आषाढ़ कृष्ण पक्ष की एकादशी को योगिनी एकादशी कहा जाता है. यह एकादशी पापों के प्रायश्चित के लिए विशेष महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस दिन श्री हरि के ध्यान, भजन और कीर्तन से सभी तरह के पापों से मुक्ति मिलती है. योगिनी एकादशी के दिन उपवास रखने और साधना करने से समस्याओं का अंत हो जाता है. यहां तक कि पीपल का पेड़ काटने का पाप भी इस एकादशी पर नष्ट हो जाता है.

7. मन्दाकिनी नदी में फंसा व्यक्ति, एसडीआरएफ टीम ने किया रेस्क्यू

केदारनाथ यात्रा पर आया एक तीर्थ यात्री मन्दाकिनी नदी की दूसरी ओर फंस गया था. करीब चार घंटे तक दूसरे किनारे फंसे होने के बाद स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी. पुलिस की ओर से एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई, जिसके बाद रेस्क्यू कर व्यक्ति को सुरक्षित निकाला गया.

8. ऋषिकेश में राफ्ट कंपनी के कर्मचारियों ने तीर्थयात्री का फोड़ा सिर, 16 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड में अतिथि देवो भव: की परंपरा को एक बार फिर कुछ राफ्टिंग कर्मचारियों ने तार-तार कर दिया है. बताया जा रहा है कि राफ्ट ले चले जाते वक्त चारधाम दर्शन को आए एक तीर्थयात्री को कर्मचारियों से हल्का सा धक्का लगा. यात्री ने सिर्फ ध्यान से चलने के कहा, तो इस पर कर्मचारी भड़क गये. उन्होंने पिटाई करत हुए यात्री का सिर फोड़ दिया.

9. मसूरी के रेस्टोरेंट में पर्यटकों ने जमकर किया हंगामा, स्टाफ से की बदतमीजी, बिल पर भी बवाल

गांधी चौक पर एक रेस्टोरेंट में खाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ. बताया जा रहा है कि यहां पर्यटकों ने रेस्टोरेंट्स स्टाफ के साथ अभद्रता की. खाना खाने के बाद पर्यटकों ने बिल देने में भी आनाकानी की. जब रेस्टोरेंट्स स्वामी ने इसे लेकर बात की तो उसके साथ ही उन्होंने गाली गलौज की.

10. उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, अपने शहर में जानें रेट

उत्तराखंड में पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए गए हैं. वहीं, आज देहरादून में पेट्रोल के दाम 2 पैसे और डीजल के दाम 5 पैसे घटे हैं. जिसके बाद देहरादून में आज पेट्रोल ₹95.28 प्रति लीटर और डीजल ₹90.29 प्रति लीटर बिक रहा है.

10. आज है नरक से मुक्ति दिलाने वाली योगिनी एकादशी, जानें महत्व और शुभ मुहूर्त

आषाढ़ कृष्ण पक्ष की एकादशी को योगिनी एकादशी कहा जाता है. यह एकादशी पापों के प्रायश्चित के लिए विशेष महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस दिन श्री हरि के ध्यान, भजन और कीर्तन से सभी तरह के पापों से मुक्ति मिलती है. योगिनी एकादशी के दिन उपवास रखने और साधना करने से समस्याओं का अंत हो जाता है. यहां तक कि पीपल का पेड़ काटने का पाप भी इस एकादशी पर नष्ट हो जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.