शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 28, 2022, 6:58 PM IST

uttarakhand top ten news

अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपियों की पैरवी करने से वकीलों का इनकार, जमानत पर सुनवाई टली. बंदूक पकड़े नजर आए आरोपी पुलकित के पिता-भाई, हरदा बोले ये हैं 'सत्ता के VIP'. पूर्व CM त्रिवेंद्र ने भी की राजस्व पुलिस को खत्म करने की मांग. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

1- अंकिता भंडारी हत्याकांड: आरोपियों की पैरवी करने से वकीलों का इनकार, जमानत पर सुनवाई टली

अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य, अंकित और सौरभ भास्कर की कोर्ट में पैरवी करने से कोटद्वार के वकीलों ने इनकार कर दिया है. जिसकी वजह से सभी आरोपियों की जमानत पर सुनवाई नहीं हुई.

2- अंकिता मर्डर केस: बंदूक पकड़े नजर आए आरोपी पुलकित के पिता-भाई, हरदा बोले- 'सत्ता के VIP'

अंकिता भंडारी मर्डर केस को लेकर पूरे उत्तराखंड में आक्रोश देखने को मिल रहा है. वहीं, हत्यारोपियों की सत्ता से नजदीकी को लेकर विपक्ष लगातार बीजेपी पर हमलावर है. ऐसे में हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ फोटो शेयर कर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर तंज कसा है. इन फोटो में अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य के पिता और भाई संघ की ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं.

3- अंकिता भंडारी केस: सरकारी खजाने से परिजनों को 25 लाख देने पर कुमार विश्वास बोले, ...पर क्यों?

उत्तराखंड में तहलका मचाने वाले अंकिता भंडारी मर्डर केस में सीएम द्वारा 25 लाख की आर्थिक मदद देने की घोषणा पर कवि कुमार विश्वास ने सवाल उठाया है. कुमार विश्वास हुए कहा कि अनाचार करें पॉलिटिकल परिवार के संरक्षण में पले बेलगाम लड़के और भरे जनता?

4- पूर्व CM त्रिवेंद्र ने भी की राजस्व पुलिस को खत्म करने की मांग, पटवारी सिस्टम की ही भेंट चढ़ी थी अंकिता

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी अब राजस्व पुलिस सिस्टम को खत्म करने की मांग उठाईहै. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कई नई चौकी और थानों को खुलवाया था. आज के समय में राजस्व पुलिस से क्राइम को कंट्रोल कर पाना मुमकिन नहीं है.

5- एडमिशन की मांग को लेकर छात्रों का बवाल, कॉलेज की छत पर चढ़ किया प्रदर्शन

रुद्रपुर डिग्री कॉलेज में छात्रों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी छात्र कॉलेज में 40 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को प्रवेश देने की मांग कर रहे हैं. जिसे लेकर आज छात्रों ने बिल्डिंग पर चढ़कर प्रदर्शन किया.

6- सऊदी अरब में फंसा टिहरी का शुभम, परिजनों ने विदेश मंत्री से मांगा मदद

टिहरी जिले का रहने वाला युवक सऊदी अरब में फंस गया है. युवक के परिजनों ने विदेश मंत्रालय से मदद की गुहार लगाई है. युवक सऊदी अरब में एक होटल में नौकरी करने गया था.

7- स्वच्छता सर्वेक्षण में हरिद्वार को बेस्ट गंगा टाउन का अवॉर्ड मिला, नगर निगम में खुशी की लहर

हरिद्वार नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में बेस्ट गंगा टाउन का अवॉर्ड मिला है. जिसके बाद से नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों में खुशी का माहौल है. वहीं, हरिद्वार महापौर अनीता शर्मा ने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों से लेकर छोटे से छोटे कर्मचारी की मेहनत भी इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में रंग लाई है.

8- रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: दून पुलिस के ₹1 करोड़ 30 लाख फंसे, आयोजकों का NO RESPONSE

राजधानी देहरादून में बीते दिनों आयोजित हुई रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज के आयोजकों से दून पुलिस को करीब 1 करोड़ 30 लाख की वसूली करनी है, लेकिन आयोजक ये पैसा देने में आनाकानी कर रहे हैं. हालांकि पुलिस पहले ही कह चुकी है कि हर हाल में आयोजकों से ये पैसा वसूला जाएगा.

9- नैनीताल से लेकर मुक्तेश्वर तक अवैध होटलों पर प्रशासन का हंटर, 6 होटल सील

अंकिता हत्याकांड के मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में अवैध रूप से संचालित हो रहे होटल और रिजॉर्ट के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिये हैं. इसी क्रम में आज नैनीताल में प्रशासन नें 22 अवैध रूप से संचालित हो रहे होटलों के खिलाफ कार्रवाई की है.

10- विकासनगर आपदा क्षेत्रों का जिला प्रशासन ने लिया जायजा, प्रीतम सिंह ने अधिकारियों को दिए निर्देश

पिछले दिनों हुई भारी की वजह से जौनसार बाबर के कई क्षेत्रों में आपदा आई थी. आज जिला प्रशासन की टीम इन आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंची. इस दौरान चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने अधिकारियों को शीघ्रता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.