उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

author img

By

Published : May 20, 2022, 7:01 PM IST

Uttarakhand top ten news

गैरसैंण में 7 जून से होगा उत्तराखंड विधानसभा सत्र. गरीबों का राशन डकारने वाले अधिकारियों से होगी ₹1.44 करोड़ की रिकवरी. देहरादून में बन रही फर्जी हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट. हरिद्वार में ब्रह्मकुंड के पास बिक रहा नॉन वेज. हल्द्वानी डिग्री कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर शुभ्रा कांडपाल के खिलाफ दर्ज SC ST का मुकदमा निरस्त. जेल से रिहा होने के बाद जीवनदीप आश्रम पहुंचे जितेंद्र नारायण त्यागी. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें....

1. गैरसैंण में 7 जून से होगा उत्तराखंड विधानसभा सत्र, धामी सरकार पेश करेगी बजट

उत्तराखंड विधानसभा सत्र आगामी 7 जून से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में होगा. जिसको लेकर शासनादेश जारी कर दिया गया है. यह बजट सत्र 7 जून से शुरू होगा. जिसमें धामी सरकार अपना बजट पेश करेगी.

2. गरीबों का राशन डकारने वाले अधिकारियों की आई शामत, दोषियों से होगी ₹1.44 करोड़ की रिकवरी

साल 2018 में सरकारी गोदामों से रखे गरीबों के राशन पर हाथ साफ कर अपना घर भरने वाले अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ने वाली है. खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव सचिन कुर्वे और कैबिनेट मंत्री ने इस मामले में दोषी पाए गए अधिकारियों से एक करोड़ 44 लाख रुपए की रिकवरी के आदेश दिए हैं.

3. सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती पर पराक्रम महोत्सव का आयोजन, जीडी बख्शी ने छात्रों में भरा जोश

सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती पर देहरादून में पराक्रम महोत्सव आयोजित किया गया. जिसमें पूर्व मेजर जनरल और रक्षा विशेषज्ञ डॉ. जीडी बख्शी ने शिरकत की. इस दौरान जीडी बख्शी ने छात्रों को संबोधित किया.

4. देहरादून में बन रही फर्जी हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट, दो दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई

परिवहन विभाग की टीम ने देहरादून में 8 दुकानों में छापेमारी की. जिसमें दो दुकानों में अनधिकृत हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट बनाई जा रही थी. परिवहन विभाग ने दोनों दुकान मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

5. हरिद्वार में ब्रह्मकुंड के पास बिक रहा नॉन वेज, प्रशासन बेखबर, VIDEO वायरल

धर्मनगर हरिद्वार में शराब और नॉनवेज पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है, लेकिन इसके बावजूद पौराणिक ब्रह्मकुंड से चंद कदमों की दूरी पर स्ट्रीट वेंडर खुलेआम अंडा बेच रहे हैं और लोग खा भी रहे हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस प्रशासन इस सबसे बेखबर है.

6. विश्व मधुमक्खी दिवस: रुड़की में खुली प्रदेश की पहली शहद परीक्षण प्रयोगशाला

उत्तराखंड के किसानों को अब शहद के परीक्षण के लिए इधर उधर नहीं जाना पड़ेगा. विश्व मधुमक्खी दिवस के अवसर पर आज हरिद्वार जिले के रुड़की में प्रदेश की पहली शहद परीक्षण प्रयोगशाला खोली गई. जिसका उद्घाटन केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने वर्जुअली किया.

7. हल्द्वानी डिग्री कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर शुभ्रा कांडपाल के खिलाफ दर्ज SC ST का मुकदमा निरस्त

नैनीताल हाईकोर्ट ने हल्द्वानी डिग्री कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर शुभ्रा कांडपाल के खिलाफ दर्ज एससी एसटी का मुकदमा निरस्त कर दिया है. हालांकि, अन्य मुकदमों में उन्हें राहत नहीं मिल पाई है. यह मामला कॉलेज के प्रोफेसरों पर छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी से जुड़ा हुआ है.

8. गढ़वाल विवि और जर्मनी यूनिवर्सिटी के बीच MoU साइन, हिमालयन कृषि पारिस्थितिकी तंत्र पर होगी रिसर्च

एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय और होहेनहाइम यूनिवर्सिटी जर्मनी के बीच एक एमओयू (MoU) साइन हुआ है. यह एमओयू हिमालयन कृषि पारिस्थितिकी तंत्र पर आधुनिक शोध तकनीकी के माध्यम से कार्य करने के लिए किया गया है. इसके अलावा दोनों विश्वविद्यालयों के बीच शोध एवं विकास कार्यों समेत छात्रों और फैकल्टी का आदान प्रदान भी होगा.

9. जेल से रिहा होने के बाद जीवनदीप आश्रम पहुंचे जितेंद्र नारायण त्यागी, महामंडलेश्वर से लिया आशीर्वाद

धर्म संसद हेट स्पीच मामले में जेल से रिहा होने के बाद जितेंद्र नारायण त्यागी रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम पहुंचे. जहां उन्होंने महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया. इस दौरान महामंडलेश्वर ने जितेंद्र नारायण त्यागी को शांति और सद्भाव के साथ कार्य करने और जीवन जीने का उपदेश दिया. उन्होंने कहा जीवन में सदैव अच्छाई का मार्ग और अच्छी बातें ही करनी चाहिए.

10. चारधाम में यात्रियों को लाइन की समस्या से मिलेगी निजात, पर्यटन विभाग ने लागू किया टोकन सिस्टम

चारधाम यात्रियों को लाइन की समस्या से निजात दिलाने के लिए पर्यटन विभाग ने कदम उठाया है. चारधाम में पर्यटन विभाग ने नया टोकन सिस्टम लागू किया है. इसके तहत यात्रियों के लिए एक स्ट्रिप बैंड तैयार किया है. जिस पर यात्री का नंबर अंकित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.