उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

author img

By

Published : Jan 25, 2022, 7:03 PM IST

uttarakhand top ten news

हरक सिंह रावत बोले तीनों मुख्यमंत्री अनुभवहीन. लैंसडाउन प्रत्याशी अनुकृति गुसाईं के विरोध में 'नारद' बने कार्यकर्ता. टिकट कटने पर हरीश चंद्र दुर्गापाल हुए भावुक. विधानसभा चुनाव को लेकर AAP ने जारी की चौथी सूची. उत्तराखंड क्रांति दल ने जारी की प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट. रुद्रपुर में 1.30 करोड़ की हेरोइन के साथ तीन गिरफ्तार. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

  1. फॉर्म में आए हरक, 'हवा में उड़ रहे धामी, तीनों मुख्यमंत्री अनुभवहीन, TSR में हीन भावना'
    बीजेपी से निकाल गए पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बात करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्हें बीजेपी के तीनों मुख्यमंत्रियों को अनुभवहीन बताया, इसके अलावा कई और बड़े मामलों को लेकर भी ईटीवी भारत के सवालों का जवाब दिया. हरक ने अपने चुनाव लड़ने और हरीश रावत संग अपने रिश्तों को लेकर भी कई खुलासे किए.
  2. कांग्रेस की लैंसडाउन प्रत्याशी अनुकृति गुसाईं के विरोध में 'नारद' बने कार्यकर्ता
    कांग्रेस ने लैंसडाउन विधानसभा से हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं को टिकट दिया है, जिसके विरोध में दावेदार रघुवीर विष्ट के समर्थकों ने देहरादून कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में प्रदर्शन किया.
  3. टिकट कटने पर हरीश चंद्र दुर्गापाल हुए भावुक, निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ी गई है. लालकुआं विधानसभा चुनाव सीट पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान किया है. यदि ऐसा होता है तो कांग्रेस प्रत्याशी के लिए लालकुआं विधानसभा चुनाव सीट पर जीतना आसान नहीं होगा.
  4. विधानसभा चुनाव को लेकर AAP ने जारी की चौथी सूची, 10 सीटों पर प्रत्याशी घोषित
    आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट भी जारी कर दी है. 70 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में आप पार्टी अब तक 61 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान किया जाएगा और 10 मार्च को नतीजे आएंगे.
  5. उत्तराखंड क्रांति दल ने जारी की प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट, कोटद्वार से मुकेश होंगे प्रत्याशी
    उत्तराखंड क्रांति दल ने विधानसभा चुनाव 2022 के लिए चौथी लिस्ट घोषित कर दी है. चौथी लिस्ट में 5 उम्मीदवारों के नाम हैं. राज्य की एकमात्र क्षेत्रीय पार्टी ने कोटद्वार से कैप्टन मुकेश रावत को बतौर प्रत्याशी उतारा है.
  6. रुद्रपुर में 1.30 करोड़ की हेरोइन के साथ तीन गिरफ्तार, बांग्लादेश से लाई गई थी खेप
    रुद्रपुर में एसटीएफ और एसओजी की टीम ने एक किलो हेरोइन के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि हेरोइन की खेप बांग्लादेश से लाया जा रहा था. जिसकी अंतरास्ट्रीय बाजार में कीमत 1 करोड़ 30 लाख रुपये आंकी जा रही है.
  7. धनौल्टी सीट पर त्रिकोणीय होगा मुकाबला, BJP से प्रीतम पंवार तो AAP से अमेंद्र ने कराया नामांकन
    धनौल्टी विधानसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होगा. धनौल्टी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह बिष्ट कल ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. आज बीजेपी से प्रत्याशी प्रीतम सिंह पंवार तो आम आदमी पार्टी से अमेंद्र बिष्ट ने भी नामांकन कराया. सभी ने जीत का दम भरा.
  8. BJP से धन सिंह रावत, चंद्रा पंत और भरत चौधरी ने किया नामांकन, सभी ने जीत का किया दावा
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के योद्धा जंग के मैदान में जाने को तैयार है. मंगलवार को 25 जनवरी को बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने अपना पर्चा दाखिल किया. पिथौरागढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक चंद्रा पंत और श्रीनगर विधानसभा सीट से कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने किया नामांकन किया.
  9. ऋषिकेश: प्रेमचंद अग्रवाल ने दाखिल किया नामांकन, पूर्व केंद्रीय मंत्री निशंक रहे मौजूद
    ऋषिकेश विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहे. इस मौके पर निशंक ने कहा कि इस बार उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार रिपीट होने जा रही है.
  10. उत्तरकाशी और चमोली में प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन, जीत का किया दावा
    उत्तराखंड में नामांकन आज पांचवां दिन था. उत्तरकाशी जनपद की गंगोत्री और यमुनोत्री विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. तो वहीं, चमोली जनपद की सभी विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.