उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

author img

By

Published : May 20, 2022, 12:59 PM IST

top ten

जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार ने 43 करोड़ की परियोजनाओं को स्वीकृति दी. तीन जिलों के सीबीएसई बोर्ड के 278 स्कूलों के बच्चों की सुरक्षा अब परिवहन विभाग करेगा. हरिद्वार जिले के रुड़की में रेप पंचायत और दहेज का अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया. श्रीनगर पुलिस ने यात्रियों से भरी बस के चालक को गिरफ्तार किया. आगे पढ़ें दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

1- उत्तराखंड में नमामि गंगे के तहत 43 करोड़ की 4 परियोजनाओं को मिली स्वीकृति

उत्तराखंड में नमामि गंगे परियोजना के तहत अब काम को गति मिलेगी. जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार ने गंगा तटों पर जन सुविधा विकसित करने के लिए 43 करोड़ की परियोजनाओं को स्वीकृति दी है.

2- कुमाऊं के 278 स्कूलों के छात्रों की सुरक्षा करेगा परिवहन विभाग, वेबसाइट तैयार, मांगा Feedback

कुमाऊं मंडल के तीन जिलों के सीबीएसई बोर्ड के 278 स्कूलों के बच्चों की सुरक्षा अब परिवहन विभाग करेगा. इसके लिए विभाग ने एक वेबसाइट भी तैयार की है. संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी संदीप सैनी ने बताया कि वेबसाइट में अभिभावक स्कूल संबंधी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. शिकायत मिलने पर परिवहन विभाग स्कूल के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगा.

3- अवैध खनन की शिकायतों के बाद हरकत में आईं कोटद्वार MLA, देर रात किया क्षेत्र का निरीक्षण

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण (Assembly Speaker Ritu Khanduri Bhushan) ने देर रात कोटद्वार भाबर और जशोधरपुर सिडकुल स्थित कलाघाटी का औचक निरीक्षण किया. ऋतु खंडूड़ी भूषण को कई दिनों से क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायतें मिल रहीं थीं.

4- रुड़की में पहले तमंचे के बल पर दुष्कर्म, फिर पंचायत का निकाह का फरमान, अब दहेज का मुकदमा दर्ज

हरिद्वार जिले के रुड़की में रेप पंचायत और दहेज का अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है. रुड़की में युवक ने घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म किया. इसके बाद फैसले के लिए गांव की पंचायत बैठी. पंचायत में तय हुआ कि बलात्कार का आरोपी युवक पीड़ित युवती से निकाह करेगा. जब निकाह तय हो गया तो युवक ने दहेज में पांच लाख रुपए और बाइक की मांग कर दी.

5- श्रीनगर में शराबी चालक गिरफ्तार, नशे में दौड़ा रहा था चारधाम तीर्थयात्रियों की बस

श्रीनगर पुलिस ने यात्रियों से भरी बस के चालक को गिरफ्तार किया. आरोप है कि चालक शराब के नशे में बस चला रहा था. शराब के नशे में गंगोत्री यमुनोत्री में श्रद्धालुओं को दर्शन कराकर केदारनाथ धाम के लिए जा रहा था.

6- बागेश्वर: सड़क किनारे फेंका जा रहा 11 वार्डों का कूड़ा, फाइलों में अटका ट्रेंचिंग ग्राउंड निर्माण

बागेश्वर नगर पालिका के 11 वार्डों से रोजाना उठने वाला कूड़ा पुलिस लाइन मार्ग में सड़क किनारे फेंका जा रहा है. अक्सर कूड़े में नियमों को ताक पर रखकर आग लगा दी जाती है, जिससे उठने वाली दुर्गंध और जहरीली गैसें मार्ग से गुजरने वाले दर्जनों गांव के लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं. हालांकि, पालिका के ईओ का कहना है कि ट्रेंचिंग ग्राउंड का निर्माण जल्द ही शुरू होगा. निर्माण के लिए निविदा डाली गई है.

7- दून पुलिस की थर्ड डिग्री: घायल महिला आज होगी कोरोनेशन अस्पताल से डिस्चार्ज

जोगीवाला पुलिस चौकी में महिला के पिटाई प्रकरण को लेकर सीएमओ ने संज्ञान लिया है. कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती मंजू को गुरुवार को डिस्चार्ज किया जा रहा था. सीएमओ ने महिला को डिस्चार्ज ना करने का निर्देश दिया. अब मंजू को आज डिस्चार्ज किया जाएगा.

8- लक्सर के सरकारी दफ्तरों में SDM का छापा, 30 से ज्यादा कर्मचारी मिले अनुपस्थित

उत्तराखंड में सरकारी कर्मचारी और अधिकारी बेलगाम हैं. कोई दफ्तर नहीं आता तो कोई समय से कार्यालय में उपस्थित नहीं होता. बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के आरटीओ ऑफिस में अराजकता पकड़ी थी. गुरुवार को लक्सर के उप जिलाधिकारी ने कई विभागों में छापा मारा तो 30 से ज्यादा कर्मचारी और अधिकारी अनुपस्थित मिले.

9- श्रीनगर में आज से ऑक्टेव फेस्टिवल का आयोजन, 8 राज्यों के कलाकार करेंगे प्रतिभाग

श्रीनगर में आज से ऑक्टेव फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. 3 दिन के समारोह में 8 नॉर्थ ईस्ट राज्य के कलाकार प्रतिभाग करेंगे. फेस्टिवल का आयोजन भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है.

10- शेफ स्मृति हरी सरीन और आशु जैन की किताब 'द हेवनली एबोड' का निशंक ने किया विमोचन

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने मसूरी में मास्टर शेफ स्मृति हरी सरीन और आशु जैन द्वारा लिखी गई उत्तराखंडी भोग विधि पुस्तिका 'द हेवनली एबोड' का विमोचन किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री निशंक ने कहा कि उत्तराखंडी व्यंजनों पर तैयार की गई किताब पहाड़ में हो रहे पलायन को रोकने में मील का पत्थर साबित होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.