Pathan Movie: हिंदू संगठनों के विरोध के बीच पुलिस अलर्ट, राष्ट्रीय बजरंग दल ने दी चेतावनी

Pathan Movie: हिंदू संगठनों के विरोध के बीच पुलिस अलर्ट, राष्ट्रीय बजरंग दल ने दी चेतावनी
सिनेमाघरों में आने से पहले विवादों में आई शाहरुख खान की पठान मूवी 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. हालांकि राष्ट्रीय बजरंग दल ने एक बार फिर पठान फिल्म का विरोध करते हुए चेतावनी दी है. वहीं, पुलिस भी हिंदू संगठनों के गुस्से को देखते हुए अलर्ट है.
देहरादून: शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर हिंदू संगठनों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जैसे ही पठान के रिलीज होने की तारीख नजदीक आ रही है, हिंदू संगठनों का विरोध बढ़ता ही जा रही है. वहीं पठान के रिलीज पर प्रदेश में किसी तरह की अराजकता न फैले, इसको लेकर उत्तराखंड पुलिस ने अभी से कमर कस ली है.
देशभर में पठान फिल्म को लेकर हिंदू संगठनों का विरोध जारी है. इस बीच फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आते ही तमाम राज्यों की तरफ से फिल्म के विरोध को देखते हुए कानून व्यवस्था बनाने के लिए इंतजाम भी किए जा रहे हैं. इस कड़ी में उत्तराखंड में भी फिल्म को लेकर विशेष एहतियात बरतने की कोशिशें की जा रही है. हालांकि राज्य सरकार की तरफ से फिल्म को लेकर कोई भी बयान नहीं आया है. लेकिन पुलिस पठान फिल्म की रिलीजिंग के दौरान विरोध की संभावनाओं को दरकिनार नहीं कर रहा है.
पढ़ें- AIMIM नेता का विवादित बयान, 'पठान ने शादी कहां की इससे BJP को दिक्कत नहीं.. वह किसका दामाद है'
दरअसल, हिंदू संगठनों की तरफ से इस फिल्म के कुछ दृश्यों को लेकर आपत्ति दर्ज कराई गई है. उत्तराखंड में राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र सिंह कहते हैं कि यदि सेंसर बोर्ड फिल्म के आपत्तिजनक दृश्य को काट देता है तो फिल्म का विरोध नहीं किया जाएगा, लेकिन यदि सेंसर बोर्ड की तरफ से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती तो सिनेमा हॉल में होने वाले विरोध और हंगामे के लिए सेंसर बोर्ड ही जिम्मेदार होगा.
उधर पुलिस फिल्म की रिलीज से पहले इस तरह के विरोध की कोई सूचना नहीं आने की बात कह रही है. हालांकि पुलिस ने अपने सभी इंतजाम पहले ही कर रखे हैं. बता दें कि पठान फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होनी है और ऐसे में तमाम सिनेमाघरों में रिलीज के दौरान हिंदू संगठनों की तरफ से इसके विरोध की संभावना व्यक्त की गई है.
पढ़ें- पठान फिल्म विवाद: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती बनाएंगे धर्म सेंसर बोर्ड, जानें खासियत
वहीं, एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर की माने तो फिलहाल इस तरह की कोई भी सूचना पुलिस विभाग को नहीं मिली है. इसके बावजूद तमाम थानों और पुलिस अधिकारियों को फिल्म की रिलीज के दौरान सभी एहतियात बरतने के लिए कह दिया गया है.
