प्रदेश में आपदा से हुए नुकसान का आकलन, केंद्र सरकार को भेजी गई 1400 करोड़ के नुकसान की रिपोर्ट

author img

By

Published : Nov 21, 2021, 2:42 PM IST

आपदा सचिव एसए. मुरुगेशन

बीते माह अक्टूबर में आई आपदा से हुए नुकसान को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी विभागों से नुकसान का आकलन की रिपोर्ट भेजी गई है. आपदा में कुल मिलाकर 1400 करोड़ के नुकसान की रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज दी है.

देहरादून: आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी विभागों से अक्टूबर माह में आई आपदा से हुए नुकसान के आकलन की रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को भेज दी है. आपदा प्रबंधन विभाग ने कुल 1400 करोड़ के नुकसान की रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज दी है.

बता दें कि, उत्तराखंड में अक्टूबर महीने में भारी बारिश से आपदा में 9 सौ करोड़ रुपये के नुकसान का आंकलन किया गया है. पिछले दिनों केंद्र सरकार के इंटर मिनिस्ट्रियल कोऑर्डिनेशन टीम ने विभिन्न क्षेत्रों का सर्वे किया था. बता दें कि, बीते 16, 17 और 18 अक्टूबर को उत्तराखंड में कई जगहों पर भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई और भारी जन धन की हानि हुई. जिसमें 78 लोग असमय काल का ग्रास बने.

केंद्र सरकार को भेजी गई 1400 करोड़ के नुकसान की रिपोर्ट

आपदा सचिव एसए. मुरुगेशन ने बताया कि केंद्र की टीम ने पिछले हफ्ते आकर मौके का मुआयना किया. उसके बाद राज्य सरकार की ओर से हमने अपनी रिपोर्ट केंद्र को दी. केंद्र सरकार की ओर से आपदा राहत फंड फिक्स है और 14 विभागों की ओर से 900 करोड़ और एसडीआरएफ की ओर से 1400 करोड़ के नुकसान क डिटेल बनाकर रिपोर्ट दे दी है.

पढ़ें: हरिद्वार दौरा: अरविंद केजरीवाल बोले- लोगों ने नई पार्टी को मौका देने का बनाया मन

बता दें कि आपदा के चलते चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा और चंपावत जिलों में काफी नुकसान हुआ है. आपदा में सड़कों, पुलों, आवासीय और व्यावसायिक भवनों, फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. पशु हानि भी हुई है. कई स्कूल भवन और अन्य सरकारी भवन भी इसकी जद में आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.