एक क्लिक में पढ़ें चमोली त्रासदी की पूरी कहानी, जानें कब और कैसे हुई शुरुआत

author img

By

Published : Feb 8, 2021, 5:17 PM IST

Updated : Feb 9, 2021, 2:31 PM IST

uttarakhand-glacier-burst

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से आई आपदा ने काफी इलाके तबाह कर दिए हैं. आपदा के बाद से अबतक कुल 31 शव बरामद हुए हैं. पढ़िए चमोली त्रासदी की पूरी कहानी का समय.

देहरादून: करीब 8 साल बाद उत्तराखंड ने एक बार फिर आपदा का दंश झेला है. 7 फरवरी को उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर फटने से बड़ी त्रासदी हुई है. जोशीमठ के तपोवन इलाके में ग्लेशियर फटने से ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट को भारी नुकसान पहुंचा है. इसके साथ की 200 से अधिक लोग लापता हो गए हैं.

उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर के टूटने से हुए नुकसान का ठीक अनुमान दूसरे दिन भी नहीं लग सका है. लापता लोगों की तलाश अब भी जारी है तो केंद्रीय एजेंसियों सहित एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, नेवी के गोताखोर, मार्कोस कमांडो सहित वायुसेना के चिनूक, एएन-32 और एमआई-32 हेलीकॉप्टर भी राहत-बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.

uttarakhand-glacier-burst-timeline-story
चमोली त्रासदी की पूरी कहानी.

7 फरवरी सुबह 10.30 बजे फटा ग्लेशियर

7 फरवरी रविवार को सुबह करीब 10.30 बजे के आस-पास रैणी गांव के ऊपर ग्लेशियर फटा. इस हादसे के बाद से ऋषिगंगा और धौलीगंगा नदी में हिमस्खलन और बाढ़ के चलते आसपास के इलाकों में तबाही मचनी शुरू हो गई. ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट तबाह हो गया

7 फरवरी समय सुबह 11 बजे

पानी के सैलाब में चमोली जिले के तपोवन में NTPC का पावर पावर प्रोजेक्ट बर्बाद हो गया. उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक इस प्रोजेक्ट से जुड़े 46 लोग अब भी लापता हैं.

uttarakhand-glacier-burst-timeline-story
चमोली त्रासदी की पूरी कहानी.

ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: इसरो ने जारी की सेटेलाइट तस्वीरें, चमोली आपदा के असली कारणों का लगा पता

7 फरवरी समय दोपहर 11.30 बजे

चमोली में ग्लेशियर फटने की सूचना पर राज्य सरकार तुरंत हरकत में आई है. सरकार ने आईटीबीपी, NDRF और SDRG की कई टीमों को मौके पर रवाना करते हुए श्रीनगर, ऋषिकेश और हरिद्वार में अलर्ट जारी किया.

7 फरवरी समय दोपहर 12 बजे

ग्लेशियर फटने की खबर के बाद फ्रंटलाइन पर आते हुए स्थिति को खुद संभालते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिव आपदा प्रबंधन और डीएम चमोली से पूरी जानकारी ली. इसके साथ ही सीएम त्रिवेंद्र करीब 12 बजे हालात का जायजा लेने के लिए चमोली और तपोवन गए और आपदाग्रस्त इलाकों का दौरा करते हुए अधिकारियों से स्थिति का जायजा लिया.

uttarakhand-glacier-burst-timeline-story
चमोली त्रासदी की पूरी कहानी.

7 फरवरी समय दोपहर 1 बजे

सरकार ने जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग को आपदा से निपटने के आदेश देते हुए हेल्पलाइन नंबर 1070 या 9557444486 जारी किया.

7 फरवरी समय दोपहर 1.30 बजे

पानी के सैलाब को काबू करने के लिए सरकार ने एहतियातन भागीरथी नदी का फ्लो रोक दिया. अलकनंदा में पानी का बहाव रोका जा सके, इसलिए सरकार ने श्रीनगर डैम और ऋषिकेश डैम को खाली करा दिया.

uttarakhand-glacier-burst-timeline-story
चमोली त्रासदी की पूरी कहानी.

7 फरवरी समय दोपहर 1.35 बजे

उत्तराखंड की स्थिति पर नजर रखते केंद्रीय गृह मंत्रालय ने NDRF की कुछ और टीमें दिल्ली से एयरलिफ्ट करके उत्तराखंड भेजीं. इससे पहले ही केंद्र की तरफ से NDRF के 200 जवान उत्तराखंड भेजे जा चुके थे. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एयरफोर्स को भी अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया.

7 फरवरी समय दोपहर 1.58 बजे

आपदा के बीच एक राहत की खबर ये है कि नंदप्रयाग से आगे अलकनंदा नदी का बहाव सामान्य हो गया है. नदी का जलस्तर सामान्य से अब 1 मीटर ऊपर है. लेकिन बहाव कम होता जा रहा है. राज्य के मुख्य सचिव, आपदा सचिव, पुलिस अधिकारी एवं आपदा कंट्रोल रूम में स्थिति पर लगातार नजर रख रही है.

ये भी पढ़ें: जल प्रलय रेस्क्यू LIVE: युद्ध स्तर पर जुटी सेना-NDRF, अब तक 19 शव बरामद

7 फरवरी समय दोपहर 2 बजे

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चमोली और तपोवन के आपदाग्रस्त इलाकों का हवाई निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से राहत-बचाव कार्यों का जायजा लिया.

7 फरवरी समय दोपहर 2.30 बजे

NDRF DG ने बयान जारी करते हुए बताया कि चमोली और जोशीमठ के आसपास ग्लेशियर फटने से बांध पर असर हुआ है. ग्लेशियर ऋषिगंगा पर आकर गिरा है. बीआरओ द्वारा जो ब्रिज बनाया जा रहा था, पानी के सैलाब की वजह से उसपर भी असर हुआ है.

7 फरवरी दोपहर 3 बजे

सरकार की तरफ जानकारी दी गई कि मलारी को जोड़ने वाला पुल बह गया. ये पुल सरहद से सेना को जोड़ने का काम करता है. राहत-बचाव के लिए आईटीबीपी के रीजनल रिस्पांस सेंटर, गोचर से एक टीम को रवाना किया गया. इसके साथ ही आईटीबीपी की पर्वतारोही टीम के साथ तुरंत ब्रिज बनाने में माहिर जवान भी भेजा गया.

7 फरवरी 3.30 बजे

इस आपदा के बाद यूपी में भी अलर्ट जारी किया गया है. गंगा किनारे वाले जिलों में प्रशासन को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. यूपी के बिजनौर, कन्नौज, फतेहगढ़, प्रयागराज, कानपुर, मिर्ज़ापुर, गढ़मुक्तेश्वर, गाजीपुर, वाराणसी में हाई अलर्ट जारी किया गया.

7 फरवरी शाम 4 बजे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से बात की. उन्होंने बचाव और राहत कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों को पीड़ितों को हर संभव मदद देने का निर्देश दिया.

7 फरवरी शाम 5 बजे

चमोली आपदा को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम उत्तराखंड में आई आपदा की जानकारी ले रहे हैं. हमारे अधिकारी वहां के अधिकारियों के संपर्क में हैं. गंगा नदी में तेज बहाव को लेकर अधिकारियों को सर्तक रहने को कहा गया है.

7 फरवरी शाम 5.19 बजे

पश्चिम बंगाल के हल्दिया में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तराखंड एक आपदा का सामना कर रहा है. मैं सीएम त्रिवेंद्र रावत, गृह मंत्री और एनडीआरएफ अधिकारियों के संपर्क में हूं. राहत और बचाव अभियान तेजी से चलाया जा रहा है.

7 फरवरी शाम 5.25 बजे

एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना के जवानों ने तपोवन के पास एक टनल में फंसे लोगों को बचाने के लिए राहत-बचाव अभियान की शुरुआत की.

7 फरवरी शाम 5.51 बजे

युद्ध स्तर पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने राहत और बचाव कार्य करते हुए शाम 5.51 बजे तक 10 शवों को ढूंढ लिया था. इसके साथ ही राहत बचाव कार्यों में मदद के लिए एयरफोर्स ने स्टैंडबाय में चिनूक हेलीकॉप्टर को तैयार रखा था.

7 फरवरी शाम 6.17 बजे

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार अल्मोड़ा से तपोवन के आपदाग्रस्त इलाके के लिए रवाना हुए. ताजा हालत की जानकारी लेने के बाद डीजीपी ने पत्रकारों को बताया कि हरिद्वार और ऋषिकेश में बाढ़ का खतरा नहीं है. स्थिति सामान्य होने लगी है.

7 फरवरी शाम 6.26 बजे

आपदाग्रस्त इलाकों का दौरा करने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ऋषिगंगा के रैणी गांव के दोनों तरफ हादसा हुआ है. पानी के सैलाब में ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह बर्बाद हो गया. इस दौरान सीएम ने बताया कि अभी तक 7 शवों को बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें: LIVE: उत्तराखंड ग्लेशियर हादसे में अब तक 19 की मौत, 202 लापता

7 फरवरी शाम 6.34 बजे

राहत बचाव कार्यों में हवाई मदद के समन्वय के लिए वायु सेना द्वारा टास्क फोर्स कमांडर के रूप में जौलीग्रांट में एक एयर कमोडोर-रैंक के अधिकारी को तैनात किया गया. इसके साथ ही CDS जनरल बिपिन रावत बचाव कार्यों के लिए सैन्य प्रयासों की निगरानी कर रहे थे.

7 फरवरी शाम 6.40 बजे

चमोली आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को मोदी सरकार ने दो लाख रुपये और राज्य सरकार ने चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की.

7 फरवरी शाम 7.10 बजे

सीएम ने पत्रकारों को बताया कि डीआरडीओ से बर्फ और हिमस्खलन विशेषज्ञों की एक टीम उस जगह का निरीक्षण करेंगी, जहां पर ये आपदा आई है. साथ ही टीम वहां के आसपास के ग्लेशियरों का भी आकलन करेंगी.

7 फरवरी रात 8.50 बजे

आईटीबीपी के पीआरओ विवेक पांडे ने कहा कि वो अपना ध्यान दूसरी सुरंग पर केंद्रित कर राहत-बचाव कार्यों को तेजी से चला रहे हैं. पूरी रात ऑपरेशन भी जारी रहेगा. इस दौरान सूचना आई कि टनल में करीब 30 लोग फंसे हुए हैं.

7 फरवरी रात 9.26 बजे

उत्तराखंड राज्य प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक चमोली आपदा में अभी तक सात लोगों की मौत हुई. वहीं छह लोग घायल बताए जा रहे हैं और 170 लोग लापता हैं.

7 फरवरी रात 9.45 बजे

खबर सामने आई कि धौलीगंगा में पानी के सैलाब के कारण बाधित हाथीपहाड़ में ऋषिकेश-जोशीमठ सड़क को बीआरओ ने खोल दिया है. बीआरओ की कई टीमें राहत कार्यों के लिए क्षेत्र में मौजूद हैं.

7 फरवरी रात 10 बजे

राहत बचाव कार्यों में जुटी एजेंसियां रात भर राहत बचाव कार्यों की तैयारियों में जुट गई थीं. चमोली में आपदाग्रस्त इलाकों में बिजली का प्रबंध किया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी ITBP की टीम के मुताबिक, एक सुरंग में करीब 30 लोग फंसे हैं. 300 जवानों को टनल साफ करने में लगाया गया है. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि करीब 170 लोग लापता हैं. बीते दिन 12 लोग जो बचाए गए हैं, वो एक दूसरी टनल थी.

8 फरवरी सुबह 4.30 बजे

तड़के साढ़े चार बजे से आपदा प्रभावित रैणी और तपोवन में राहत बचाव कार्य फिर शुरू कर दिया गया. इस दौरान तपोवन टनल से मलबा हटाया जा रहा है. यहां दो सुरंगों में करीब 50 लोग फंसे हैं. बताया जा रहा है कि छोटी टनल से 12 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. जबकि बड़ी टनल को खोलने काम जारी है.

8 फरवरी सुबह 7 बजे

उत्तराखंड के चमोली त्रासदी में अतंरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने चमोली आपदा पर गहरा दुख प्रकट किया. ट्वीट करते हुए लिखा कि ब्रिटेन भारत की हर संभव मदद के लिए तैयार है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जल प्रलय पर पीएम मोदी के ट्वीट पर रिट्वीट किया है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के साथ-साथ अन्य देशों ने ट्वीट कर घटना पर संवेदना जताई.

8 फरवरी सुबह 9.33 बजे

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत उत्तराखंड के रहने वाले हैं. उन्होंने चमोली दैवीय आपदा पर ट्वीट करते हुए घटना पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने आपदा प्रभावित लोगों को धैर्य बरतने की बात कही है. ऋषभ पंत ने मैच की फीस को आपदा ग्रस्त लोगों की मदद के लिए दान करने का फैसला लिया है.

8 फरवरी सुबह 9.38 बजे

देहरादून आईटीबीपी डीआईजी अपर्णा कुमार ने बताया कि तपोवन की बड़ी टनल को 80 मीटर तक साफ कर दिया गया है. जिसमें से 40 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. अभी छोटी टनल को साफ किया जा रहा है.

8 फरवरी सुबह 10.20 बजे

चमोली दैवीय आपदा के बाद दूसरे दिन ऋषिकेश और हरिद्वार में गंगा नदी का जलस्तर अब सामान्य हो चुका है. उधर, श्रीनगर डैम में एसडीआरएफ और पुलिस टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है.

8 फरवरी सुबह 10.44 बजे

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी चमोली के तपोवन बैराज पहुंचे. उन्होंने मौके पर पहुंचकर आपदा राहत कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान निशंक ने राहत बचाव दल को प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया.

8 फरवरी सुबह 11.17 बजे

केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह ने चमोली आपदा पर ट्वीट करते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के संपर्क में बने हुए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन के हर घटनाक्रम पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.

8 फरवरी सुबह 11.28 बजे

गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, जनपद प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिह रावत, विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट, विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी ने भी तपोवन एवं रैणी में आपदा प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया. इस दौरान गढ़वाल सांसद एवं प्रभारी मंत्री प्रभावित परिवारों के परिजनों से मिले और उनको ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद पहुंचाने का भरोसा दिलाया है.

8 फरवरी सुबह 11.50 बजे

रुद्रप्रयाग में एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान मलबे से टीम को दो शव बरामद हुए.

ये भी पढ़ें: जोशीमठ आपदा: प्रदेश की ये हैं बड़ी आपदाएं, जिसने जनमानस को हिलाकर रख दिया

8 फरवरी दोपहर 12 बजे

उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने बयान जारी करते हुए कहा कि स्थिति कंट्रोल में है. तपोवन के छोटे टनल से 12 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. बड़ी टनल से लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है.

8 फरवरी दोपहर 1 बजे

उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि 170 लापता लोगों में 31 शव अलग-अलग स्थानों से बरामद हो चुके हैं. केंद्रीय और राज्य एजेंसियां राहत बचाव कार्यों में जुटी हुईं हैं.

8 फरवरी दोपहर 1.43 बजे

चमोली के रैणी में राहत बचाव कार्य में SDRF की 3 सब टीमें, जिसमें 33 लोग शामिल हैं राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. साथ ही तपोवन में SDRF की 3 टीमें राहत बचाव कार्य कर रही हैं. तपोवन हेलीपेड में SDRF की एक टीम तैनात है. वहीं, जोशीमठ में SDRF की 1 टीम ऑपरेशन में जुटी है.

8 फरवरी दोपहर 2 बजे

डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि राहत बचाव कार्य जारी है. ज्यादातर लापता लोगों में यूपी-बिहार के लोग हैं. ये वे लोग हैं, जो डैम प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे. डीजीपी ने कहा कि लखीमपुर खीरी के 30 लोगों से संपर्क किया गया है.

Last Updated :Feb 9, 2021, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.