चौकी प्रभारियों ने ट्रैफिक व्यवस्था में बरती ढिलाई, देहरादून एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

चौकी प्रभारियों ने ट्रैफिक व्यवस्था में बरती ढिलाई, देहरादून एसएसपी ने किया लाइन हाजिर
Two chauki in charge line hazir in Dehradun देहरादून में ट्रैफिक व्यवस्था में लापरवाही का मामला सामने आया. जिसके बाद एसएसपी ने दो चौकी प्रभारियों को लाइन हाजिर किया है. साथ ही एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी है.
देहरादून: शहर के राजपुर रोड पर दिलाराम चौक से आगे यातायात व्यवस्था के संचालन में लापरवाही बरतने पर एसएसपी अजय सिंह ने एक्शन लिया है. एसएसपी अजय सिंह ने आज चौकी प्रभारी नालापानी और चौकी प्रभारी हाथीबड़कला को लाइन हाजिर कर दिया है. एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी है की पुलिस की गैरमौजूदगी पर लापरवाही से जाम की स्थिती उत्पन्न होने पर सम्बन्धित थाना और चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
देहरादून में अक्सर सभी सड़कों पर जाम की स्थिति देखने को मिलती है. जिसके कारण आम जनता को काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ता है. दून पुलिस सभी चौराहों पर खड़े होकर यातायात का संचालन करने की कोशिश करती है, इसके बाद भी कई बार जाम की स्थिति देखने को मिलती है. साथ ही कई बार मुख्य चौराहों पर पुलिस भी नहीं दिखाई देती. ऐसा ही एक मामले में आज एक्शन हुआ है. राजपुर रोड पर दिलाराम चौक से आगे यातायात व्यवस्था डगमगाने के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गई. जाम की स्थिति का मामला एसएसपी के संज्ञान में आया. जिसके बाद आज एसएसपी देहरादून ने राजपुर रोड पर दिलाराम चौक से आगे यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन में कोताही बरतने और मार्गों पर नियमित रूप से लग रहे जाम के कारण चौकी प्रभारी नालापानी कुसुम पुरोहित और चौकी प्रभारी हाथीबडकला ओम प्रकाश को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया.
एसएसपी अजय सिंह ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट हिदायत दी कि यातायात व्यवस्था को बनाने में पुलिस की मौजूदगी अनिवार्य है. अगर किसी थाना और चौकी क्षेत्र में पुलिस की लापरवाही और गैरमौजूदगी के कारण जाम की स्थिती उत्पन्न होती है तो सम्बन्धित थाना और चौकी प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
