मसूरी में लिफ्ट मांगकर कैश चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, लक्सर में सपेरा गैंग चढ़ा हत्थे

author img

By

Published : Mar 16, 2023, 6:42 PM IST

Updated : Mar 16, 2023, 6:57 PM IST

Laksar Loot Case

मसूरी में लिफ्ट मांगकर 2.88 लाख रुपए चुराने के मामले में पुलिस युवक और युवती को गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों ने पहले लिफ्ट मांगी थी, फिर कार में रखे कैश पर हाथ साफ किया था. वहीं, लक्सर में सपेरा गैंग के चार आरोपी भी पुलिस के हाथ आए हैं.

मसूरी में लिफ्ट मांगकर कैश चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार.

मसूरीः लिफ्ट मांगकर वाहन से 2 लाख 88 हजार रुपए चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में युवक और युवती शामिल हैं, जो नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं. उधर, लक्सर में लूट मामले में पुलिस ने सपेरा गैंग के चार सदस्यों को दबोचा है.

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि बुधवार को बिजेंद्र सिंह पुत्र किरेंद्र सिंह निवासी कैमल बैक रोड़ मसूरी ने एक लिखित तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि सांझा दरबार कैंपटी रोड से मसूरी आते समय जीरो प्वाइंट के पास 'एक युवक और एक युवती' ने उनकी गाड़ी रोककर लिफ्ट मांगी. जिन्हें उन्हें गाड़ी की पिछली सीट पर बिठाया और बाल्मिकी मंदिर के पास लाईब्रेरी चौक पर छोड़ा.

वहीं, थोड़ी देर बाद जब बिजेंद्र अपनी गाड़ी की सीट कवर के जेब को चेक किया तो 2 लाख 88 हजार रुपए गायब मिले. पता चला कि जिन्होंने लिफ्ट मांगी थी, उन्होंने नकदी पर हाथ साफ कर लिया है. जिस पर मसूरी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद घटना के खुलासे के लिए एसएसआई गुमान सिंह नेगी के नेतृत्व में टीम बनाई गई.

पुलिस की टीम ने घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक युवक और युवती तेजी से गांधी चौक की ओर निकलते हुए दिखाई दिए. जिस पर शिकायतकर्ता ने शक जताया और दोनों को संदिग्ध बताया. इसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 24 घंटे के भीतर ही दोनों आरोपियों को देहरादून मसूरी रोड़ पर पदमिनी निवास होटल के नीचे से गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ेंः Munsyari Murder मामले में दो नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार, होली के दिन शराब पीकर युवक को पीटा था

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि आरोपियों का नाम नारायण थारू पुत्र गणेश प्रसाद थारू (उम्र 19 वर्ष) निवासी राजापुर जिला बर्दिया अंचल भेरी नेपाल और शिवरात्री चौधरी पुत्री गणेश प्रसाद थारू निवासी राजापुर जिला बर्दिया अंचल भेरी नेपाल है. जिन्हें मसूरी पुलिस ने कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

लक्सर में सपेरा गैंग के चार लुटेरे गिरफ्तारः लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित अलावलपुर गांव में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश सपेरा गैंग के सदस्य निकले. इस का खुलासा गिरफ्तार बदमाश गगन ने किया है. इस लूट मामले में सपेरा गैंग के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें एक महिला भी शामिल है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में लूट और चोरी की ज्वैलरी समेत नकदी भी बरामद की है. एसएसपी अजय सिंह की मानें तो इस गैंग के तीन सदस्य अभी भी फरार चल रहे हैं.

बता दें कि दो दिन पहले अलावलपुर गांव में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन हथियारबंद बदमाशों में से एक बदमाश को ग्रामीणों ने दबोच लिया था. पकड़े गए बदमाश गगन ने सपेरा गैंग बनाने का खुलासा किया था. इतना ही नहीं आरोपियों सपेरा गैंग बनाकर लक्सर उसके आसपास चोरी और लूट की सात वारदातों को अंजाम दे चुके थे. अब इस सेपरा गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated :Mar 16, 2023, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.