निशंक ने की धामी सरकार के बजट की तारीफ, बोले- हर वर्ग का रखा गया ख्याल
Published: Mar 18, 2023, 3:57 PM


निशंक ने की धामी सरकार के बजट की तारीफ, बोले- हर वर्ग का रखा गया ख्याल
Published: Mar 18, 2023, 3:57 PM
बीते 15 मार्च को धामी सरकार ने भराड़ीसैंण विधानसभा में 77 हजार 407 करोड़ का बजट पेश किया है. जिसके बाद से उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बजट की खूबियां गिना रही है.
देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने धामी सरकार के बजट की तारीफ की है. निशंक ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने आम जनता को ध्यान में रखकर बजट बनाया है, जिसमें हर वर्ग का ख्याल रखा गया है. उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर धामी सरकार ने विशेष फोकस किया है. बीते 15 मार्च को धामी सरकार ने भराड़ीसैंण विधानसभा में 77 हजार 407 करोड़ का बजट पेश किया है. जिसके बाद से प्रदेश सरकार के बजट के प्रचार-प्रसार के लिए भाजपा प्रदेश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बजट का प्रचार किया जा रहा है.
रमेश पोखरियाल निशंक ने की धामी सरकार के बजट की तारीफ: इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने देहरादून भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर धामी सरकार के बजट की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि धामी सरकार का यह बजट रोजगार परक है, जिसमें रोजगार के नए आयामों को खोलने पर विशेष फोकस किया गया है. इसके साथ ही किसानों की आय बढ़ाने के लिए भी प्रावधान किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Budget 2023-24: धामी सरकार के बजट में ये है खास, एक क्लिक में पढ़िए
-
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का देव भूमि उत्तराखंड से विशेष लगाव है। उनके विजन के अनुरूप उत्तराखंड के विकास के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार कृत संकल्पित हैं। pic.twitter.com/Ue3yLiJrFz
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) March 18, 2023
कृषि और उद्यान पर विशेष फोकस: उन्होंने कहा कि कृषि और उद्यान के क्षेत्र में धामी सरकार ने विशेष फोकस किया है. वहीं, पर्यटन गतिविधियों को प्रदेश में बढ़ाने के लिए सरकार ने अलग से बजट का प्रावधान किया है, जिससे प्रदेश के हर जिले में पर्यटन गतिविधियां बढ़ सकें. इतना ही नहीं, रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी दशक को उत्तराखंड के विकास का बताया है, उसी दिशा में यह बजट राज्य के विकास में अहम साबित होगा.
