कछुआ गति से चल रहा इंदिरा मार्केट रिडेवलपमेंट का काम, विधायक खजान दास का चढ़ा पारा

कछुआ गति से चल रहा इंदिरा मार्केट रिडेवलपमेंट का काम, विधायक खजान दास का चढ़ा पारा
MLA Khajan Das Inspected Indira Market Work देहरादून के इंदिरा मार्केट को नए स्वरूप लाने के लिए काम किया जा रहा है, लेकिन काम कछुआ गति से चल रहा है. जिस पर राजपुर रोड विधायक खजान दास का पारा चढ़ गया. इतना ही नहीं जब वो मौके पर पहुंचे तो कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं मिला. जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई. Indira Market Redevelopment Projects in Dehradun
देहरादूनः राजपुर रोड विधायक खजान दास आज इंदिरा मार्केट रिडेवलपमेंट कार्य की भौतिक प्रगति देखने मौके पर पहुंचे, लेकिन कार्यस्थल पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिला. जिस पर विधायक दास ने कड़ी नाराजगी जताई. इतना ही नहीं किसी भी जिम्मेदार अधिकारियों के मौके पर पहुंचने पर विधायक दास को समीक्षा बैठक भी स्थगित करनी पड़ी.
गौर हो कि बीती 1 नवंबर को विधायक खजान दास ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को दूरभाष और लिखित रूप से एक सूचना दी थी. जिसमे कहा गया था कि सभी विभागीय अधिकारी और रिडेवलपमेंट कार्य से जुड़े संबंधित अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे, लेकिन आज जब विधायक खजान दास मौके पर पहुंचे तो अधिकारी गायब मिले. जिस पर उनका पारा चढ़ गया और जो इंजीनियर मौके पर मिले, उन्हें ही फटकार लगा दी.
ये भी पढ़ेंः इंदिरा मार्केट रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट की साइट पर पहुंचे मंत्री अग्रवाल, निर्माण कार्यों में देरी पर अधिकारियों को लगाई फटकार
विधायक खजान दास का कहना था कि अनुबंध के मुताबिक, फरवरी 2024 तक काम पूरा होना था, लेकिन एक साल पूरा होने को है, लेकिन अभी तक कार्यदायी संस्था ने बेसमेंट की नींव तो दूर खुदाई तक पूरी नहीं की है. जिससे स्पष्ट होता है कि न तो कार्यदायी संस्था काम करने की इच्छुक है और न ही एमडीडीए कार्य की निगरानी करने में दिलचस्पी ले रही है.
वहीं, विधायक खजान दास आरोप भी लगाते नजर आए. उनका कहना था कि ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त जमीन तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने कंपनी को कौड़ियों के दाम में केवल किसी बड़े घोटाले के उद्देश्य से दी होगी. क्योंकि, तत्कालीन सरकार की ओर से उक्त स्थल पर कोई भी कार्य नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में वो सीएम धामी और शहरी विकास मंत्री से मुलाकात करेंगे. साथ ही मामले से अवगत कराएंगे. इसके अलावा कंपनी और निगरानी संस्था के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहेंगे.
