G-20 Summit 2023 की तैयारियों में जुटा उत्तराखंड, विदेशी नहीं भूल पाएंगे देवभूमि की मेहमाननवाजी

author img

By

Published : Mar 14, 2023, 5:15 PM IST

Updated : Mar 14, 2023, 5:22 PM IST

Etv Bharat

जी-20 समिट के कार्यक्रमों में शामिल होने उत्तराखंड आने वाले विदेशी मेहमानों की मेहमाननवाजी के लिए देवभूमि पूरी तरह से तैयार है. ऋषिकेश और रामनगर में सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है. सरकारी अमला जी जान से जी-20 समिट की तैयारी में जुटा हुआ है.

जी 20 समिट की तैयारी

डोईवाला: उत्तराखंड में जी 20 समिट के तीन कार्यक्रम में प्रस्तावित हैं. इसमें दो कार्यक्रम देहरादून जिले के ऋषिकेश में होने हैं. दोनों कार्यक्रमों को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है. जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर तीर्थनगरी ऋषिकेश तक सड़कों को सजाने का काम किया जा रहा है.

मई और जून में जी-20 समिट के दो कार्यक्रम तीर्थनगरी ऋषिकेश में प्रस्तावित हैं. एक तरफ जहां योग नगरी ऋषिकेश को विदेशी मेहमानों के लिए सजाया जा रहा है, तो वहीं जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर ऋषिकेश तक जाने वाले वाली सड़क को भी चकाचक किया गया जा रहा है. सड़क के दोनों और पेड़ पौधे लगाए जा रहे हैं. लोक निर्माण विभाग, एमडीडीए और वन विभाग को सड़कों के सौंदर्यकरण का काम सौंपा गया है.
पढ़ें- Gairsain Budget Session: विधानसभा में हंगामा कर रहे कांग्रेस के सभी विधायक निलंबित

देहरादून विमान पत्तन सलाहकार समिति सदस्य रविंद्र बेलवाल ने बताया कि जी-20 एक अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का मंच है. इस साल इसकी अध्यक्षता भारत को मिली है. जी 20 समिट की तीन बैठकें उत्तराखंड में होने हैं. इसमें दो ऋषिकेश में और एक नैनीताल जिले के रामनगर में होनी है. इसकी तैयारियां जोरशोरों से चल रही हैं.

जी-20 समिट को ध्यान में रखते हुए ही ऋषिकेश रोड से अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. वन रेंज अधिकारी एनएल डोभाल ने बताया कि सड़कों को सजाने के लिए दिल्ली से 16 हजार पेड़ पौधे मंगवाये गए हैं, जिन्हें जौलीग्रांट एयरपोर्ट की सड़कों के दोनों तरफ लगाया जा रहा है. इसके अलावा कई अन्य कार्य हैं, जो विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए किए जा रहे हैं.
पढ़ें- Union Minister Jyotiraditya Scindia का उत्तरकाशी दौरा, वाइब्रेंट विलेज योजना की करेंगे समीक्षा

रामनगर में भी तैयारी जोरों पर: वहीं, रामनगर में होने वाली जी-20 समिट की बैठक की तैयारियों का कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जायजा लिया. मंगलवार को कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे और नैनीताल जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने अधिकारियों के साथ नए गांव से लेकर ढिकुली क्षेत्र तक टेंपो से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. बता दें कि आगामी 28 से 30 मार्च तक रामनगर के ढिकुली क्षेत्र में जी-20 बैठक प्रस्तावित है.

Last Updated :Mar 14, 2023, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.