प्रेमचंद अग्रवाल बोले, 'विधानसभा में सभी भर्तियां नियमानुसार हुई, नहीं किया गया दिल्ली तलब'

author img

By

Published : Sep 1, 2022, 2:16 PM IST

Updated : Sep 1, 2022, 2:33 PM IST

Premchand Aggrawal reached Mussoorie

उत्तराखंड विधानसभा में माननीयों के चहेतों की बैक डोर से हुई भर्ती पर बवाल मचा हुआ है. इसी बीच कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भर्ती घोटाले पर सफाई दी है. उन्होंने फिर दोहराया कि विधानसभा में भर्तियों नियमानुसार हुई हैं. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली तलब की खबर को बेबुनियाद बताया है.

मसूरीः उत्तराखंड विधानसभा में हुई भर्तियों में गड़बड़ी (Uttarakhand assembly recruitment scam) से बीजेपी सरकार घिर गई है. मामले में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर बैकडोर से भर्ती कराने का आरोप लगा है. इसी बीच मसूरी पहुंचे प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा में सभी भर्तियां नियमानुसार होने की बात दोहराई है. साथ ही दिल्ली तलब की खबर का खंडन किया है.

दरअसल, लायंस क्लब और लायंस क्लब मसूरी हिल्स के अधिष्ठापन समारोह में शिरकत करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि भर्ती घोटाले में उनका कुछ लेना देना नहीं है. जो भी भर्तियां उनके कार्यकाल में हुई हैं, सभी नियमानुसार की गई हैं. उन्होंने कहा कि मीडिया में उनको दिल्ली तलब करने की खबरें दिखाई जा रही हैं, जो बेबुनियाद हैं.

प्रेमचंद अग्रवाल का बयान.

दिल्ली में मुख्यमंत्रियों की बैठक में होंगे शामिलः 2 सितंबर को बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक दिल्ली में होनी है. जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बैठक के लिए उन्हें नामित किया है. जिसे लेकर वो 2 सितंबर को दिल्ली जाएंगे. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उनके खिलाफ कुछ लोग षडयंत्र रचकर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं, लेकिन उन आरोपों का कोई आधार ही नहीं है.

विधानसभा में नियुक्तियों पर हाईकोर्ट से रोग लगीः विधानसभा का गठन होने के बाद सभी लोगों की आवश्यकता अनुसार और नियम के तहत नियुक्ति की गई है. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में 8 हजार अभ्यर्थियों ने विधानसभा में विभिन्न पदों की नियुक्ति के लिए आवेदन किया था, जिसमें 32 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. उसमें एक अभ्यर्थी के हाईकोर्ट चले जाने के कारण इन नियुक्तियों पर रोक लग गई.

बेटे की नियुक्ति नियमानुसार हुई, नियुक्ति से उनका लेना देना नहींः प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उनके बेटे की नियुक्ति नियमानुसार (Premchand Aggarwal Son Job) हुई है और बेटे की नियुक्ति से उनका कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि गोविंद सिंह कुंजवाल ने क्या किया, वो कुंजवाल को मालूम है. उसमें उनको कोई टीका टिप्पणी नहीं करनी है. हरीश रावत क्या कह रहे है? उसमें भी उन्हें कुछ नहीं कहना है.
ये भी पढ़ेंः विधानसभा में हुई भर्तियों पर सियासत गर्म, CM और मंत्रियों के करीबियों को मिली नौकरी

उत्तराखंड पर 75 हजार करोड़ का कर्जः कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में उत्तराखंड पर 75 हजार करोड़ का कर्ज (Loans on Uttarakhand) है. इससे निपटने के लिए सरकार केंद्र सरकार के सहयोग से लगातार काम कर रही है. इसी के लिए वो लगातार विभिन्न विभागों से बैठक कर प्रदेश में राजस्व बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं.

मुख्यमंत्री धामी ने नए जिले बनाए जाने की बात कही. यह तय है कि जो मुख्यमंत्री कहते हैं, उस कार्य को वो पूरा करते भी हैं. उन्होंने कहा कि आगामी 2025 में उत्तराखंड 25 साल का होगा. तब तक सरकार प्रदेश के विकास के लिए बहुत कुछ कर चुकी कर होगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उत्तराखंड के विकास के लिए कई योजनाओं को संचालित किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चारधाम यात्रा, नमामि गंगे, ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन (Rishikesh Karnprayag Rail Line) और ऑल वेदर रोड (All Weather Road) के तहत सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. इसके अलावा लगातार उत्तराखंड को विकास की ओर अग्रसर किया जा रहा है. जिसका लाभ प्रदेश की जनता के साथ देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को भी मिल रहा है.
ये भी पढ़ेंः विधानसभा का बैक डोर ढूंढने निकले राज्य आंदोलनकारी, मनमानी भर्तियों को लेकर कसा तंज

Last Updated :Sep 1, 2022, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.