पीएम मोदी के आने से केदारनाथ की 'ध्यान गुफा' हुई हिट, जमकर हो रही एडवांस बुकिंग

author img

By

Published : May 28, 2019, 10:37 AM IST

Updated : May 28, 2019, 10:51 AM IST

गौर हो कि 18 मई को पीएम नरेंद्र मोदी के केदारनाथ में ध्यान गुफा में रातभर साधना करने के बाद से यह गुफा देश-विदेश में चर्चा का केंद्र बनी हुई है. जिससे पीएम नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ पहुंचने के बाद देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उत्तराखंड के सभी धार्मिक स्थलों पर सुरक्षित यात्रा का संदेश गया है.

देहरादून: केदारनाथ धाम स्थित ध्यान गुफा में पीएम मोदी की साधना के बाद देश-दुनिया के लोगों का इस गुफा की ओर रुझान बढ़ा है. साथ ही लोगों की इस गुफा में ध्यान करने की इच्छा में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. जिसके चलते लोगों ने ध्यान गुफा की प्री बुकिंग भी शुरू कर दी है. लेकिन जीएमवीएन की तरफ से श्रद्धालु सिर्फ सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक ही गुफा के अंदर साधना कर सकते हैं. अधिक बर्फ पड़ने के कारण ध्यान गुफा की बेल (घंटी) के तार बर्फ के नीचे दबे होने के कारण काम नहीं कर रहे हैं. इसलिए किसी भी श्रद्धालुओं को रात में रुकने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

गौर हो कि 18 मई को पीएम नरेंद्र मोदी के केदारनाथ में ध्यान गुफा में रातभर साधना करने के बाद से यह गुफा देश-विदेश में चर्चा का केंद्र बनी हुई है. इस बार केदारनाथ में जीएमवीएन की ध्यान गुफा में श्रद्धालुओं ने प्री बुकिंग करनी शुरू कर दी थी. लेकिन रात में ध्यान गुफा में रुकने की व्यवस्था ने होने से श्रद्धालुओं में मायूसी है. जिससे कम श्रद्धालु ध्यान गुफा में ध्यान कर पा रहे हैं.

पीएम मोदी की ध्यान गुफा में साधन के बाद लोगों का बढ़ा रुझान.

हालांकि जीएमवीएन हर तरह से कोशिश कर रहा है कि ध्यान गुफा में श्रद्धालु रात को भी रुक सकें. वहीं जीएमवीएन की प्रबंध निदेशक ईवा आशीष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि जब से यात्रा शुरू हुई है तभी से लोग रुक रहे हैं. लेकिन बेल सिस्टम (घंटी) ठीक हो जाने के बाद ही श्रद्धालु रात को रह सकते हैं. बर्फ अधिक होने के कारण बेल के तार दब गए हैं, जिससे किसी भी श्रद्धालु को रात में रुकने के अनुमित नहीं दी जा रही है. लेकिन दिन के सुबह 6 बजे से शाम को 6 बजे तक श्रद्धालु ध्यान गुफा में रह कर साधना कर सकते हैं. सुविधाएं दुरुस्त हो जाने के बाद इस हफ्ते से रात की भी ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी जाएगी.

Intro:पीएम नरेंद्र मोदी की साधना के बाद केदारनाथ की जीएमवीएन की ध्यान गुफा डिमांड बढ़ने लगी है।जिसके चलते लोग ध्यान गुफा की प्री बुकिंग भी शुरू कर दी है।लेकिन जीएमवीएन की तरफ से श्रद्धालु सिर्फ सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक ही गुफा के अंदर साधना कर सकते हैं।अधिक बर्फ पड़ने के कारण ध्यान गुफा की बेल के तार बर्फ के नीचे दबे होने के कारण काम नही कर रही है।इसलिए किसी भी श्रद्धालुओं को रात में रुकने की अनुमति नही दी जा रही है।


Body:हिमालय की गोद में बसा उत्तराखंड देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है। साल भर यहां सैलानियों के साथ श्रद्धालुओं का आवागमन लगा रहता है।हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी केदारनाथ पहुंचने के बाद देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उत्तराखंड के सभी धार्मिक स्थलों पर सुरक्षित यात्रा होने का संदेश गया है। और इस बार केदारनाथ में जीएमवीएन की ध्यान गुफा में श्रद्धालु काफी उत्साहित होने के चलते श्रद्धालुओं ने प्री बुकिंग करनी शुरू कर दी थी।लेकिन ध्यान गुफा में रात को ना रुकने की व्यवस्था को देखते हुए कम ही श्रद्धालु इस गुफा में साधना कर पा रहे हैं। हालांकि जीएमवीएन हर तरह से कोशिश कर रहा है कि ध्यान गुफा में श्रद्धालु रात को भी रह सके।


Conclusion:जीएमवीएन की प्रबंध निदेशक ईवा आशीष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि जब से यात्रा शुरू हुई है तभी से लोग रुके है लेकिन बेल का सिस्टम से ही रात को श्रद्धालु रह सकते है।लेकिन बर्फ अधिक होने के कारण बेल की तार दब गई हैं।जिसके किसी भी श्रद्धालु को रात में रुकने के अनुमित नही दे रहे है।लेकिन दिन के सुबह 6 बजे से शाम को 6 बजे तक श्रद्धालु घ्यान गुफा में रह कर साधना कर सकता है।और इसके अलावा इस हफ्ते हम वायरलेस नेटवर्क टेस्ट करके ओर अगर वॉकीटोकी से नीचे धूम में बात हो जा रही है तो ओर गुफा में रात को बुलाने से सहायता के कर्मी आ जाते है।तो फिर हम इस हफ्ते से रात की भी ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर देंगे।

बाइट-ईवा आशीष श्रीवास्तव(प्रबन्ध निदेशक,जीएमवीएन)
Last Updated :May 28, 2019, 10:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.