पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते दामों के बीच CNG की तरफ बढ़ते कदम, पढ़िए फायदे की खबर

author img

By

Published : Feb 25, 2021, 10:06 AM IST

Updated : Feb 25, 2021, 12:43 PM IST

cng kit

देहरादून में भी लोगों ने अपने वाहनों में सीएनजी किट लगवाना शुरू कर दिया है. जानिए, सीएनजी से जुड़े हर सवालों के जवाब.

देहरादूनः पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के चलते अब लोगों के घरों का बजट बिगड़ने लगा है. ऐसे में राजधानी देहरादून में भी लोगों ने अपने वाहनों में सीएनजी किट लगवाना शुरू कर दिया है. जानिए, सीएनजी से जुड़े हर सवालों के जवाब.

देहरादून में सीएनजी की तरफ बढ़ते कदम.

राजधानी में इस वक्त पेट्रोल के दाम 89.70 रुपए तक है. जबकि सीएनजी का रेट प्रति किलो 59.50 रुपए चल रहा है. ऐसे में लोग अपने वाहन में सीएनजी किट लगवाने को बेहतर विकल्प मान रहे हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए राजधानी देहरादून में सीएनजी किट के एक मात्र डीलर राहुल रावत बताते हैं कि पिछले 2 माह से प्रतिदिन वह दो से तीन निजी वाहनों में सीएनजी किट लगा रहे हैं. जबकि पहले निजी वाहन स्वामियों की तुलना में ज्यादा व्यवसायिक वाहन स्वामी सीएनजी किट लगाने के लिए पहुंचा करते थे.

सीएनजी किट डीलर राहुल बताते हैं कि लोगों को सीएनजी किट लगाने के कई फायदे हैं. एक तो सीएनजी पेट्रोल से काफी किफायती है. वहीं, दूसरी तरफ इसका कोई अधिक मेंटेनेंस भी नहीं है. सीएनजी किट लगे हुए वाहनों में मौजूद सिलेंडर को हर 3 साल में सर्विसिंग की जरूरत पड़ती है. इसके अलावा इसमें और कोई मेंटेनेंस की आवश्यकता नहीं पड़ती, सामान्य तौर पर 25 से 30 हजार के खर्च पर सीएनजी किट एक वाहन में लग जाती है. लेकिन यह दाम वाहन के अनुसार बदलते रहते हैं.

पढ़ेंः सरकार को आइना दिखा रहे ग्रामीण, श्रमदान से पेश कर रहे मिसाल

क्या है सीएनजी ?
सीएनजी ( कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) नेचुरल गैस को कंप्रेस्ड कर तैयार की जाती है. वहीं, यह पेट्रोल-डीजल के मुकाबले सस्ती होने के साथ ही काफी हद तक पर्यावरण फ्रेंडली भी होती है. यानी कि वाहनों में इसके इस्तेमाल से पेट्रोल-डीजल की तुलना में पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचता है. यही कारण है कि सरकार भी पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वाहनों में सीएनडी ईधन के इस्तमाल को बढ़ावा दे रही है.

गेल गैस लिमिटेड जगह-जगह स्थापित कर रहा सीएनजी स्टेशन

गेल गैस लिमिटेड की ओर से जनपद देहरादून में सीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) फिलिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं. अगले 8 सालों में गेल गैस लिमिटेड की ओर से जनपद देहरादून में कुछ 50 सीएनजी फिलिंग स्टेशन स्थापित जिए जाएंगे. जिसमें से 4 सीएनजी फिलिंग स्टेशन शुरू भी हो चुके हैं.

जनपद देहरादून में मौजूद सीएनजी फिलिंग स्टेशन

  • रेसकोर्स
  • मसूरी डाइवर्जन
  • सहस्त्रधारा रोड
  • डोईवाला

    अपने वाहनों में सीएनजी किट लगवा चुके वाहन स्वामी बताते हैं कि सीएनजी किफायती होने के साथ ही कई अन्य मायनो में भी पेट्रोल-डीजल से बेहतर है. यदि वाहन को बहुत तेज न चलाया जाए तो यह एवरेज भी काफी अच्छा देती है. जहां सामान्य तौर पर 1 लीटर पेट्रोल में वाहन महज 15 से 20 किलोमीटर ही दौड़ पाता है. वहीं, 1 kg सीएनजी से 25 से 30 किलोमीटर तक का एवरेज मिलता है.

    वाहन के इंजन पर सीएनजी का असर?

इस बात को आप ऐसे बेहतर समझ सकते हैं कि सीएनजी एक गैस है, जबकि पेट्रोल लिक्विड फॉर्म में होता है. ऐसे में सीएनजी की वजह से इंजन पर तब असर पड़ता है, जब समय-समय पर वाहन की सर्विसिंग न कराई जाए. यदि आप अपने वाहन की समय-समय पर सर्विसिंग कर आते रहते हैं तो सीएनजी का आपके वाहन के इंजन पर कोई असर नहीं पड़ने वाला. सीएनजी पूरी तरह से आपके वाहन के लिए सुरक्षित है.

Last Updated :Feb 25, 2021, 12:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.