धनतेरस पर दून के सर्राफा मार्केट में जमकर धन बरसा, सोने, चांदी के गिरे दामों से खिले ग्राहकों के चेहरे
Published: Nov 10, 2023, 5:38 PM


धनतेरस पर दून के सर्राफा मार्केट में जमकर धन बरसा, सोने, चांदी के गिरे दामों से खिले ग्राहकों के चेहरे
Published: Nov 10, 2023, 5:38 PM

Dhanteras 2023 धनतेरस के मौके पर देहरादून के सर्राफा मार्केट गुलजार नजर आये. धनतेरस के मौके पर लोगों ने जमकर सोने, चांदी के सिक्कों की खरीदारी की.सोने और चांदी के गिरे हुए दामों से दून के सर्राफा मार्केट पहुंचे ग्राहकों के चेहरे भी खिले नजर आये .
देहरादून: धनतेरस के मौके पर देहरादून के बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ती नजर आई. खासतौर से धनतेरस पर होने वाले सोने और चांदी की खरीदारी के चलते देहरादून पलटन बाजार के धाम वाला मौजूद सर्राफा मार्केट में लोगों का जमावड़ा देखने को मिला. ईटीवी भारत ने धनतेरस के मौके पर देहरादून के सर्राफा बाजार का जायजा लिया.
देहरादून के पलटन बाजार और धाम वाला बाजार में सर्राफा मार्केट में इस बार लोगों के चेहरे खूब खिले हुए नजर आए. धनतेरस के मौके पर सोने और चांदी की खरीदारी करने वालों की खुशी की सबसे बड़ी वजह सोने और चांदी पर डिस्काउंटेड रेट था. दरअसल, धनतेरस के मौके पर बाजारों में सोने और चांदी पर स्पेशल डिस्काउंट के चलते लोग खरीदारी का खूब लुल्फ उठा रहे हैं.
बता दें धनतेरस के मौके पर देहरादून के धाम वाला में मौजूद सर्राफा मार्केट में लोग गोल्ड और चांदी के सिक्के खासतौर से खरीदारी कर रहे हैं. लोगों ने बताया कि आज सोने और चांदी के सिक्कों पर उन्हें विशेष डिस्काउंट मिल रहा है. देहरादून धाम वाला मार्केट में खरीदारी करने पहुंचे ग्राहकों ने बताया धनतेरस के मौके पर सोने और चांदी की खरीदारी बेहद अहम होती है.
यह धन और समृद्धि का दिन माना जाता है. इस दिन सोने और चांदी के सिक्कों की खूब खरीदारी की जाती है. इस धनतेरस पर बाजारों में भी कुछ खास आकर्षण देखने को मिला. जिनमें सिल्वर, के अलावा कुबेर कुंजी और चांदी के चम्मच इत्यादि की भी लोगों ने खूब खरीदारी की.
इस मौके पर देहरादून सर्राफा मंडल के अध्यक्ष सुनील मेसन ने बताया अगस्त महीने से लगातार सोने और चांदी के दाम बढ़ रहे थे. इसी सप्ताह गिरे दामों की वजह से इस बार की दीवाली लोगों के लिए बेहद खुशहाली लेकर आई है. सुनील मैसन ने बताया इस महीने 4 नवंबर तक सोने और चांदी के दाम काफी बढ़े हुए थे, लेकिन, अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोने चांदी के दामों में गिरावट आने की वजह से आज बाजार में खूब भीड़ देखने को मिल रही है. ग्राहक काफी खुश नजर आ रहे हैं.
