UKSSSC की 23 भर्ती परीक्षाओं की जिम्मेदारी UKPSC पर, शासन से जारी हुई अधिसूचना

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 4:24 PM IST

Etv Bharat

प्रदेश में भर्तियों (recruitment exams in uttarakhand) को नई रफ्तार देने के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) ने कसरत तेज कर दी है. शासन से जो शासनदेश जारी हुआ है, उसके मुताबिक 23 परीक्षाओं की जिम्मेदारी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) को दी गई हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं (recruitment exams in uttarakhand) को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है. लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. पेपर लीक मामले के बाद अब रुकी हुई परीक्षाओं का जिम्मा लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) को सौंपा गया है. इसी कड़ी में अब शासन ने संशोधन करते हुए 23 परीक्षाओं को लोक सेवा आयोग (UKPSC) से कराने की अधिसूचना जारी कर दी है.

धामी कैबिनेट द्वारा 23 परीक्षाओं को लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) से कराने के फैसले के बाद अब इन परीक्षाओं के नाम एवं आदेश जारी हो गए हैं. शासन से इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. इस आदेश में रैंकर्स परीक्षा का भी जिक्र है. बताया जा रहा है कि आयोग ही अब पूर्व में हुई परीक्षा का परिणाम जारी करेगा.
पढ़ें- उत्तराखंड में एक और नौकरी घोटाला !, 200 उर्दू अनुवादकों पर RTI से बड़ा खुलासा

बता दें कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक (UKSSSC paper leak) समेत आयोग से जुड़ी अन्य भर्ती घोटालों को मामला सामने आने के बाद सरकार ने निर्णय लिया था कि यूकेएसएसएससी (UKSSSC) की सभी परीक्षाएं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के जरिए कराई जाएगी, जिसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. अधिसूचना के अनुसार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, यूकेएसएसएसपी की 23 परीक्षाएं कराएगा.

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कंपनी के चयन का टेंडर निकाला है. अक्तूबर-नवंबर में तीन से चार भर्तियों के विज्ञापन और दिसंबर-जनवरी 2023 में तीन से चार भर्तियों की परीक्षाएं कराने की घोषणा की थी. इस कड़ी में अब आयोग ने इन भर्तियों के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कंपनी की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.