Newborn found in Rishikesh: खून से लथपथ नाले में मिला नवजात, पुलिस जांच में जुटी

Newborn found in Rishikesh: खून से लथपथ नाले में मिला नवजात, पुलिस जांच में जुटी
ऋषिकेश में सड़क किनारे नाले में खून से लथपथ नवजात मिला. जिसे देखने के लिए मौके पर भीड़ जमा हो गई. वहीं, किसी ने नवजात को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है. मामले का संज्ञान महिला आयोग ने लिया है. वहीं, पुलिस ने नवजात की मां की पहचान कर ली है.
ऋषिकेश: तीर्थनगरी से मानवता को शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आई है. ऋषिकेश के मणीराम रोड किनारे नाले में एक नवजात मिला. सूचना मिलते ही नवजात को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई. नवजात खून से लथपथ था. जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. नवजात की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं, मामले का संज्ञान महिला आयोग ने लिया है. फिलहाल मामले में पुलिस और महिला आयोग ने अपनी जांच शुरू कर दी है.
बुधवार की दोपहर सड़क किनारे लोगों ने खून से लथपथ एक नवजात को देखा. यह खबर शहर में आग की तरफ फैल गई. कुछ ही देर में घटनास्थल पर नवजात को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में नवजात गायब हो गया. कुछ देर बाद खबर मिली कि नवजात को एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है.
ये भी पढ़ें: Rudrapur Kidnapping Case: अपहरण के मामले में सिपाही सहित पांच गिरफ्तार, फिरौती की रकम बरामद
सूचना मिलते ही महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल क्लीनिक पहुंची. उन्होंने डॉक्टरों से नवजात के बारे में जानकारी हासिल की. कुसुम कंडवाल ने कहा मामले की जांच के निर्देश पुलिस को दे दिए गए हैं. आखिरकार नवजात को जन्म देने के बाद सड़क पर क्यों और किसने फेंका है? इसका पता लगाया जा रहा है. फिलहाल नवजात की मां का पता चल गया है. उसको भी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कुसुम कंडवाल ने कहा यह शर्मसार करने वाली घटना है. इसका समाज में गलत संदेश जा रहा है. इसलिए इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए ऐसे मामले की गहनता से जांच की जानी जरूरी है. कोतवाल खुशीराम पांडे ने कहा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. सूत्रों के मुताबिक नवजात की मां अभी अविवाहित है. इस शर्मसार करने वाली घटना के बाद से शहर में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.
