UKSSSC पेपर लीक मामले में नया खुलासा, एक नहीं तीनों पालियों में लीक हुए थे पेपर

author img

By

Published : Aug 6, 2022, 9:21 PM IST

Etv Bharat

UKSSSC पेपर लीक मामले में एक नया खुलासा हुआ है. इस परीक्षा को जिन तीन पालियों में किया गया, उन सभी के पेपर लीक हुए थे. जिसके बाद शक की सुई अब आयोग के कर्मचारी और अधिकारियों पर ही घूमने लगी है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों में जिनका चयन किया गया है, उन्हें जल्द नियुक्ति देने की मांग करके सभी को हैरान कर दिया है.

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा आयोजित ग्रेजुएशन स्तर की परीक्षा के पेपर लीक मामले में अब तक 13 आरोपियों की गिरफ्तारी (13 accused arrested in paper leak case) हो चुकी है. इस बीच नया खुलासा यह हुआ है कि इस परीक्षा को जिन तीन पालियों में किया गया, उन सभी के पेपर लीक किये गए थे. जिसके बाद शक की सुई अब आयोग के कर्मचारी और अधिकारियों पर ही घूमने लगी है. उधर विपक्षी दल कांग्रेस ने इस परीक्षा में सेलेक्ट हुए अभ्यर्थियों को जल्द नियुक्ति देने की मांग करके सभी को हैरान कर दिया है.

उत्तराखंड में इन दिनों यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला (UKSSSC paper leak case) छाया हुआ है. एक दिन पहले ही मामले की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष एस राजू ने इस्तीफा दे दिया (S Raju resigned) था. वहीं, अब तक इस मामले में एसटीएफ की तरफ से 13 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. उधर आयोग के कर्मचारियों पर अब शक की सुई और भी ज्यादा घूमने लगी है. ऐसा इसलिए क्योंकि एसटीएफ ने अपनी जांच में पाया है कि ग्रेजुएशन स्तर की इस परीक्षा को तीन पालियों में कराया गया था और इन सभी पालियों में पेपर लीक हुए थे.

UKSSSC पेपर लीक मामले में नया खुलासा

ये भी पढ़ें: UKSSSC पेपर लीक मामला: आरोपी महेंद्र से नकलचियों के बैंक चेक बरामद, हो सकती हैं कई गिरफ्तारियां

यानी अब यह मामला और भी गंभीर हो गया है. तीन पालियों में परीक्षा देने वाले करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थी जांच के दायरे में हैं. उत्तराखंड में ऐसा शायद पहली बार हुआ है, जब इस तरह एक ही पद के लिए होने वाली परीक्षाओं के सभी पालियों के प्रश्न पत्र लीक हुए हो. मामले में नया खुलासा सामने आने के बाद अब तय है कि एसटीएफ की जांच और भी विस्तृत होगी और इसमें अब कुछ और समय लगेगा.

एक तरफ पेपर लीक मामले में नया खुलासा होने से गड़बड़ी के बड़े स्तर पर होने की बात सामने आ रही है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा (Congress state president Karan Mahra) ने इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों में जिनका चयन किया गया है, उन्हें जल्द नियुक्ति देने की मांग करके सभी को हैरान कर दिया है. करण माहरा का कहना है कि कई लोगों ने कड़ी मेहनत करने के बाद इस परीक्षा को पास किया होगा. हालांकि उन्होंने कहा चयनित अभ्यर्थियों से लिखित में बांड भी भरवाना चाहिए. ताकि जो भी पेपर लीक मामले में आरोपी पाया जाए, उसको फौरन उसके पद से हटाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.