ढोल दमाऊ की थाप पर धरती पर अवतरित होते हैं देवता, विधा को संजाने की दरकार

author img

By

Published : Jul 10, 2022, 9:41 AM IST

Updated : Jul 10, 2022, 4:07 PM IST

Dhol damau in uttarakhand

उत्तराखंड में खास मौकों पर ढोल दमाऊ की थाप सुनाई देती है. इसके बिना देवभूमि में मांगलिक कार्य अधूरे से लगते हैं. ढोल वाद्य यंत्र से देवी-देवताओं का आह्वान किया जाता है, लेकिन अब ढोल दमाऊ के अस्तित्व पर संकट मंडरा रहा है. इतना ही नहीं शायद यही पीढ़ी बची है, जो ढोल सागर की विधा को जानती है. आने वाले समय में यह विधा लुप्त हो सकती है. ऐसे में इसे संजोए रखने की दरकार है.

देहरादूनः देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति अपने आप में अनूठी है. जिसमें ढोल दमाऊ, रणसिंगा और मसकबीन की समृद्ध संस्कृति आज भी मौजूद हैं. जिनके ढोल सागर की थाप और ताल पर देवता भी धरती पर अवतरित होते हैं. गढ़-कुमाऊं की संस्कृति में शायद ढोल दमाऊ समेत अन्य स्थानीय वाद्य यंत्र न हो तो शायद यहां की संस्कृति प्राणरहित हो जाए.

आज स्थिति शायद यही बन रही है कि इन लोक वाद्य यंत्रों को बजाने वाले लोग एक पीढ़ी तक ही सीमित रह गए हैं. हालांकि, कुछेक युवाओं ने इस संस्कृति को अपनाया तो है, लेकिन उनतक ढोल सागर की वो विधा और जानकारी नहीं पहुंच पा रही है, जिसका उत्तराखंड की संस्कृति में एक विशेष महत्व है. क्योंकि, ये युवा भी ढोल दमाऊ को मात्र शादियों में बैंड के विकल्प में ही प्रयोग कर रहे हैं.

ढोल दमाऊ की थाप.

उत्तराखंड की गढ़वाल और कुमाऊं की संस्कृति की बात करें तो इसमें लोक वाद्य यंत्र ढोल दमाऊं व रणसिंगा समेत मसकबीन इतना विशेष महत्व रखते हैं कि यहां के व्यक्ति के जीवन से लेकर मरण तक और हर वैदिक संस्कार इनके बिना पूरे नहीं हो पाते हैं, लेकिन अब धीरे-धीरे आधुनिकता की दौड़ में यह मात्र एक पीढ़ी तक ही सीमित रह गई है. क्योंकि, शायद इन लोक वाद्य यंत्रों से जुड़े बाजगी समुदाय को वो सम्मान और रोजगार के आयाम नहीं मिल पाए, जिसकी इन्हें उम्मीद थी.

ये भी पढ़ेंः कहीं गुजरे जमाने की बात न हो जाए 'ढोल दमाऊ', हुनरमंदों का हो रहा मोहभंग

देवभूमि में रचा बसा ढोल दमाऊः उत्तराखंड की बात करें तो ढोल दमाऊ यहां की खेती, प्रकृति और संस्कृति से जुड़ा हुआ है. देवताओं की भूम्याल से लेकर चैती आषाढ़ मेले और गीतों में ढोल दमाऊ के बिना गढ़-कुमाऊं की संस्कृति के यह प्रतीक अधूरे हैं. वहीं, कुछ इलाकों में बाजागी समुदाय के युवा अब इसे रोजगार का साधन तो बना रहे हैं, लेकिन ढोल सागर की विधाओं से वो रूबरू नहीं हो पा रहे हैं.

गिनती भर के रह गए ढोल सागर विधा के जानकारः क्योंकि, अब इस समृद्ध विधा के जानकार बहुत कम रह गए हैं. हालांकि, लोक कलाकारों में लोक गायक प्रीतम भरतवाण ने इसे विदेशों तक पहुंचाने की कोशिश की है, लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से इस खूबसूरत विधा को बचाने के लिए कोई सार्थक प्रयास नहीं किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः देहरादून में 'प्रीतम भरतवाण जागर ढोल सागर एकेडमी' का उद्घाटन, 10 लाख की मदद देगी सरकार

भगवान शिव से जुड़ा है ढोलः लोक गाथाओं और संस्कृति पर कार्य कर रहे शिक्षक अजय नौटियाल (Teacher Ajay Nautiyal) बताते हैं कि ढोल की शुरुआत भगवान शिव ने मां पार्वती को अपने डमरू सुनाकर किया था. उसके बाद यह थाप किसी गण ने सुन ली थी और उसके बाद यह पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है.

ढोल में 39 ताल तो दमाऊ में होते हैं 3 तालः नौटियाल ने कहा कि ढोल में 39 ताल तो दमाऊ में 3 ताल होते हैं.उनका मानना है कि सबसे पहले साल 1932 में केशव अनुराग और शिवानंद नौटियाल ने ढोल सागर के प्रचार-प्रसार के लिए कार्य शुरू किया था. पत्र-पत्रिकाओं के माध्यम से ढोल दमाऊ को आगे ले जाने के लिए प्रयास किए. उन्होंने कहा कि ढोल सागर पर पूरी किताब लिखी गई है, जो कि गढ़वाली और संस्कृत में लिखी गई है.

ये भी पढ़ेंः अमेरिका तक सुनाई दे रही देवभूमि के ढोल-दमाऊ की गूंज, सीखने पहुंच रहे विदेशी छात्र

एक समुदाय से जोड़ कर रखने से भी मंडरा रहा अस्तित्व पर खतराः अजय नौटियाल का कहना है कि आधुनिकता के साथ ढोल दमाऊ की विधा विलुप्त हो रही है. यह भी कारण है कि हमने इसे मात्र एक समुदाय से जोड़ कर रखा. जबकि, अन्य वाद्य यंत्रों की तरह ढोल दमाऊ को भी हर वर्ग और समाज के लोग सीख सकते हैं. इसके साथ ही विश्वविद्यालय और लोक संगीत को स्कूली शिक्षा में शामिल करना चाहिए. तब जाकर यह समृद्ध विरासत बच सकती है.

ये भी पढ़ेंः ढोल बजाकर ऊषा ने तोड़ी ढोल वादन की पंरपरा, बनाया आर्थिकी का सहारा

Last Updated :Jul 10, 2022, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.