Uttarakhand Budget: विकास की लड़ाई अब किसके सहारे? पिछले बजट का आधा भी खर्च नहीं कर पाए कई विभाग

author img

By

Published : Feb 8, 2023, 4:18 PM IST

Updated : Feb 8, 2023, 5:13 PM IST

Etv Bharat

उत्तराखंड में भी बजट सत्र को लेकर तैयारियों तेज हो गईं हैं. हालांकि कुछ विभाग ऐसे है, जिन्होंने अभीतक वित्त वर्ष 2022-23 का भी बजट खर्च नहीं किया. इन्हीं विभागों पर एक नजर डालते हैं, जिन्होंने उत्तराखंड के विकास पर ब्रेक लगाया है. वहीं, इस बार के बजट में उत्तराखंड के विकास का पहिया कैसे दौड़ेगा, इसको लेकर ईटीवी भारत ने उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से खास बातचीत की.

उत्तराखंड का बजट कैसा होगा जानकारी देते वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल.

देहरादून: केंद्रीय बजट के बाद अब राज्य सरकारें अपने बजट की तैयारियों में जुटी गई है. उत्तराखंड की धामी सरकार ने भी बजट सत्र को लेकर तैयारियों शुरू कर दी है. उम्मीद की जा रही है कि मार्च के दूसरे हफ्ते तक उत्तराखंड में बजट सत्र आहूत किया जाएगा. लेकिन वित्त वर्ष 2023-24 के बजट सत्र से पहले हम आपको उन विभाग के बारे में जानकारी देते हुए, जो अभीतक अपना पूरा बजट भी खर्च नहीं कर पाए हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश का विकास किस गति से हो रहा है.

राज्य सरकार हर साल बजट सत्र में विभाग को विकास कार्यों के लिए धनराशि आवंटित करती है, लेकिन समस्या ये है कि अधिकारियों के सुस्त रवैये के कारण विभाग अपन बजट ही नहीं खर्च कर पाता है और इस कारण से आम लोगों को वो मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं, जिन पर उनका हक है. यही कारण है कि आज उत्तराखंड में विकास का पहिया उस रफ्तार से नहीं घूम रहा है, जिस रफ्तार से उसे दौड़ना चाहिए.
पढ़ें- Budget Session: गैरसैंण में बजट सत्र कराने की तैयारी, बढ़ी सरगर्मी

64 विभागों के पूंजीगत व्यय पर एक नजर: प्रदेश के पूंजीगत विकास के लिए लाए गये 11987 करोड़ के बजट में विभागवार अगर नजर डालें तो नव निर्माण, विकास और अवस्थापना विकास को दृष्टिगत रखते हुए सरकार के इन 64 विभागों में 10 ऐसे विभाग है, जिनका बजट सबसे ज्यादा है.

Budget
सबसे ज्यादा बजट वाले विभाग.

ये वो दस विभाग है कि जिनका बजट सबसे ज्यादा है. लेकिन इसमें से कुछ विभाग ऐसे भी हैं, जो अभीतक अपना बजट पूरा खर्च नहीं कर पाए हैं, जबकि वित्त वर्ष खत्म होने में डेढ़ महीने से भी कम का समय बचा हुआ है.

Budget
बजट खर्च में फिसड्डी विभाग.
पढ़ें- Union Budget में उत्तराखंड को क्या-क्या मिला, जानें एक्सपर्ट की राय

ये सभी वो विभाग हैं, जिनका बजट अन्य विभाग से काफी ज्यादा है. इससे साफ होता है कि इन विभागों पर प्रदेश के विकास की जिम्मेदारी भी बड़ी होगी, लेकिन बजट खर्च करने में ये विभाग की सबसे फिसड्डी साबित हुए हैं, जिससे इन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. लेकिन ये सभी विभाग अपने बजट का कुल 50 फीसदी भी खर्च नहीं कर पाए हैं.

Budget
बजट खर्ज में अव्वल विभाग.

ऐसे में आप विकास की रफ्तार का आकलन कर सकते हैं. हालांकि कुछ विभाग ऐसे भी हैं, जिनका काफी हद तक अपना खर्च किया है और प्रदेश को आगे ले जाने का काम किया है. आगामी वित्त वर्ष 2023-24 का बजट कैसे रहेगा और आने वाले बजट में आम जनता के लिए क्या कुछ खास रहने वाला है. इसको लेकर वित्तमंत्री ने अपनी प्रतिक्रया दी है.

बजट को लेकर वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि यह दशक उत्तराखंड के नाम रहेगा और इसकी संकल्प के साथ उत्तराखंड को देश के अग्रिम राज्यों की श्रेणी में शामिल करना है. उसी को ध्यान में रखते हुए बजट का स्वरूप तैयार किया जा रहा है. साथ ही विगत वर्ष की तरह इस बार भी बजट सत्र को लेकर तमाम स्टेक होल्डर्स के साथ चर्चा के कार्यक्रम बनाए जा रहे हैं और सरकार की कोशिश रहेगी की आने वाले इस बजट को इस तरह से डिजाइन किया जाए, ताकु प्रदेश के हर व्यक्ति की जरूरतों के अनुरूप बजट हो.

Last Updated :Feb 8, 2023, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.