SGRR Medical College: धरना दे रहे मेडिकल छात्रों के साथ हुई बदसलूकी, मुकदमा दर्ज करने का आदेश

author img

By

Published : Mar 14, 2023, 9:09 PM IST

Updated : Mar 15, 2023, 9:53 AM IST

Etv Bharat

देहरादून में श्री गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज के छात्र इंटर्नशिप की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. तभी कुछ लोगों वहां पहुंचे और मेडिकल छात्रों के साथ बदसलूकी. वहीं, धरने के लिए कॉलेज के गेट पर लगाए गए टेंट को भी फाड़ दिया. इस दौरान कई छात्रों को हल्की चोटें भी आई है. डीजीपी अशोक कुमार ने मेडिकल कॉलेज एसजीआरआर में छात्रों से मारपीट करने वाले लोगों पर एसएसपी देहरादून को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

मेडिकल छात्रों के साथ हुई बदसलूकी

देहरादून: श्री गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज के बाहर आज दूसरे दिन भी एमबीबीएस छात्र इंटर्नशिप की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान शाम को कुछ महिलाएं और पुरुष ने मेडिकल छात्रों के साथ बदसलूकी की. साथ ही प्रदर्शन के लिए लगाए गए टेंट को भी फाड़ दिया. वहीं, खींचातानी में कुछ छात्रों को हल्की चोटें भी आईं.

मामला बिगड़ते देख एसपी सिटी सहित सीओ सदर और सीओ क्लेमेंट टाउन सहित फोर्स को लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक छात्रों के साथ बदसलूकी करने वाले लोग मौके से जा चुके थे. छात्रों का आरोप है कि वे लोग शांतिपूर्वक इंटर्नशिप की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन कुछ लोगों ने उनके साथ बदतमीजी की है. छात्रों का आरोप है महंत इंद्रेश अस्पताल की एंबुलेंस में ये लोग आए थे.

छात्राओं का कहना है कि हम शांति से बैठे थे और अपनी इंटर्नशिप शुरू करने के लिए आवाज उठा रहे थे, लेकिन कुछ बदमाश चाकू लेकर आए और हमारे टेंट को फाड़ दिया. इस दौरान कुछ छात्रों को चोटें भी आईं है. इन बदमाशों ने लड़कियों के बाल भी खींचे और परेशान किया. ये लोग महंत इंद्रेश की एंबुलेंस में आए थे.
ये भी पढ़ें: Budget Session: प्रीतम सिंह बोले- सदन में हंगामा करना हमारा मकसद नहीं, BJP ने गैरसैंण को गैर रखा

बता दें कि देहरादून के श्री गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज के छात्र इंटर्नशिप की मांग को लेकर कॉलेज के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों का आरोप है कि मेडिकल कॉलेज उनसे अनावश्यक रूप से फीस की डिमांड कर रहा है. कॉलेज इंटर्नशिप करवाने के नाम पर उनसे 37 लाख रुपए जमा करने के लिए कह रहा हैं. प्रदर्शन कर रहे सभी छात्र साल 2018 बैच के हैं. सभी की पढ़ाई पूरी हो चुकी है और पढ़ाई के दौरान जितनी फीस कहीं गई थी सभी छात्रों ने वह फीस जमा कर दी है.

छात्रों का आरोप है कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन उनसे फीस में बढ़ोतरी की बात कहकर सभी छात्रों को 37 लाख रुपए रुपए जमा करने को कहा है. जिसके बाद ही सभी छात्र इंटर्नशिप कर सकते हैं. इसके लिए कॉलेज प्रशासन द्वारा हाईकोर्ट के ऑर्डर को आधार बनाया जा रहा है. ऐसे में पास आउट होने के बाद भी कॉलेज उन्हें इंटर्नशिप नहीं करवा रहा है और फीस जमा करवाने का दबाव बना रहा है. छात्रों का कहना है कि हाईकोर्ट का मामला साल 2017 बैच के छात्रों के साथ चल रहा है. उसमे 2018 का बैच शामिल नहीं है. कॉलेज प्रशासन की मनमानी कर रही है.

Last Updated :Mar 15, 2023, 9:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.