Theft in Mussoorie: कार चालक को लिफ्ट देना पड़ा महंगा, लाखों रुपए उड़ा ले गया चोर

author img

By

Published : Mar 16, 2023, 6:29 AM IST

Theft in Mussoorie

अगर आप भी अनजान लोगों को अपने वाहन में लिफ्ट देते हैं तो सावधान हो जाइए. मसूरी में कार चालक ने एक अनजान व्यक्ति को लिफ्ट दी. लिफ्ट लेकर कार में सवार हुआ युवक कार में रखे ढाई लाख से ज्यादा रुपए लेकर फरार हो गया.

मसूरी: कार चालक को एक व्यक्ति को लिफ्ट देना भारी पड़ गया. लिफ्ट लेने वाला शख्स कार में रखे 2 लाख 88 हजार रुपए लेकर फरार हो गया. हैरान परेशान पीड़ित कार चालक ने पुलिस से उसके पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई है.

दो लोगों ने ली थी लिफ्ट: मसूरी पुलिस द्वारा कार से नकदी चोरी किये जाने को लेकर अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. मसूरी पुलिस मामले की जांच कर रही है. मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने बताया कि विजेंद्र सिंह पुत्र विकेन्द्र सिंह निवासी मसूरी द्वारा शिकायती पत्र दिया गया. विजेंद्र ने अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि जीरो प्वाइंट से दो व्यक्तियों को गांधी चौक के लिए लिफ्ट दी गई थी.

लिफ्ट लेकर चुराए लाखों रुपए: विजेंद्र के अनुसार उसकी कार के डैश बोर्ड में ₹288,000 नकद थे. उसका आरोप है कि कार में बैठे व्यक्ति ने ये पैसे चोरी कर लिये हैं. इस पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी गई. पुलिस चोर को पकड़ने के लिए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. कोतवाल दिगपाल के अनुसार शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि जीरो प्वाइंट से उसने दो व्यक्तियों को मसूरी गांधी चौक तक लिफ्ट दी थी.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी में कुल्हाड़ी से हमला कर पति की थी हत्या, पत्नी को आजीवन कारावास की सजा

चोर की तलाश में जुटी मसूरी पुलिस: उन्होंने कहा कि गांधी चौक पर दोनों को उतार कर कुछ देर बाद विजेंद्र कार के डैश बोर्ड पर रखी नकदी को लेने के लिये गया, तो डैश बोर्ड से नकदी गायब थी. ये देखकर उसके होश उड़ गए. विजेंद्र ने तत्काल मसूरी पुलिस को इसकी सूचना दी. मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. जल्द चोर पुलिस की गिरफ्त में होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.