जल्द अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाएगा जौलीग्रांट एयरपोर्ट, अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा हवाई अड्डा
Published: Mar 19, 2023, 11:59 AM


जल्द अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाएगा जौलीग्रांट एयरपोर्ट, अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा हवाई अड्डा
Published: Mar 19, 2023, 11:59 AM
जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अब पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाएगा. दरअसल, जौलीग्रांट एयरपोर्ट के नाम बदलने से संबंधित प्रस्ताव को मुहर लग गई है. यह मुहर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर विमानपत्तन सलाहकार समिति की बैठक में लगाई गई. हालांकि, अभी केंद्रीय अप्रूवल मिलना बाकी है. इसके अलावा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा.
डोईवालाः देहरादून एयरपोर्ट जौलीग्रांट में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के तहत विमानपत्तन सलाहकार समिति की बैठक हुई. बैठक में विकास संबंधी कार्यों की समीक्षा की गई. अब देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाएगा. इसके अलावा एयरपोर्ट विस्तारीकरण, नई एयरपोर्ट बिल्डिंग, एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधाएं, G20 समिट की तैयारी समेत कई प्रस्तावों पर मुहर लगी.
जौलीग्रांट एयरपोर्ट आयोजित विमानपत्तन सलाहकार समिति की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. बैठक में सलाहकार समिति के अध्यक्ष रमेश पोखरियाल निशंक ने संबंधित अधिकारियों को विकास संबंधी कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. बैठक में देहरादून एयरपोर्ट का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने के प्रस्ताव को मुहर लगाई गई. अब प्रस्ताव को भारत सरकार को भेजा जाएगा. इसके अलावा जौलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में आ रही दिक्कतों को लेकर भी चर्चा की गई. वहीं, यात्रियों को नई एराइवल बिल्डिंग में उत्तराखंड की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी.
सलाहकार समिति के अध्यक्ष रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट तेजी के साथ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की दिशा में आगे बढ़ रहा है. जो भी दिक्कतें इसमें आ रही हैं, उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस बैठक में पिछली बैठक की समीक्षा भी की गई. साथ ही आगामी योजनाओं पर भी चर्चा हुई. उन्होंने ये भी कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड राज्य बनाया था. साल 2018 में उत्तराखंड सरकार ने भी ये मांग की थी कि एयरपोर्ट का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से हो. उसके लिए बैठक में प्रस्ताव पास कर केंद्र सरकार को भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः जौलीग्रांट एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग जून में होगी तैयार, गायत्री मंत्र से दीवारें होंगी सुशोभित
वहीं, बैठक में आगामी मई-जून में G20 समिट की तैयारी को लेकर भी चर्चा की गई. एयरपोर्ट पर स्थानीय लोगों को रोजगार के साधन सृजित हों, यात्रियों को पहाड़ी उत्पाद एयरपोर्ट पर मिले. समूह की महिलाओं की ओर से तैयार उत्पाद भी एयरपोर्ट पर उपलब्ध हो और उत्तराखंड संस्कृति की झलक भी यात्रियों को मिले. इस पर भी बैठक में चर्चा की गई. वहीं, सलाहकार समिति के सदस्य रविंद्र बेलवाल ने भी कई समस्याओं को बैठक में रखा. जिसमें एयरपोर्ट के नजदीक लाइटों के खराब होने, एयरपोर्ट विस्तारीकरण में स्थानीय लोगों का दोबारा विस्थापन न हो, स्थानीय लोगों को एयरपोर्ट पर रोजगार देने समेत अन्य मुद्दे रखे.
जौलीग्रांट एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. उसको देखते हुए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर यात्रियों बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की कवायद की जा रही है. समर सीजन में जल्द ही नई फ्लाइटों के शुरू होने की भी संभावना है. बैठक में सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, टिहरी सांसद माला राज लक्ष्मी शाह, विधायक डोईवाला ब्रज भूषण गैरोला, देहरादून डीएम सोनिका, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रभाकर मिश्रा के अलावा एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी मौजूद रहे.
