Jollygrant Airport की नई बिल्डिंग जून में होगी तैयार, गायत्री मंत्र से दीवारें होंगी सुशोभित
Published: Mar 15, 2023, 12:57 PM


Jollygrant Airport की नई बिल्डिंग जून में होगी तैयार, गायत्री मंत्र से दीवारें होंगी सुशोभित
Published: Mar 15, 2023, 12:57 PM
उत्तराखंड के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले यात्रियों को जल्द ही बढ़िया सुविधा मिलने वाली है. जून 2023 तक जौलीग्रांट एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग बनकर तैयार हो जाएगी. ये बिल्डिंग गायत्री मंत्रों के साथ आध्यात्मिकता का अहसास कराएगी.
डोईवाला: जौलीग्रांट एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग को बनाने वाली कंपनी अहलूवालिया कंट्रक्शन के जीएम करम चंद ने बताया कि विगत साल एयरपोर्ट की पहली बिल्डिंग तैयार कर यात्रियों को समर्पित कर दी गई थी. उसके बाद एयरपोर्ट की पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर दूसरी बिल्डिंग का हिस्सा तैयार किया जा रहा है. पहली बिल्डिंग में उत्तराखंड की संस्कृति की झलक जिसमें ब्रह्मकमल चारों धामों की संस्कृति, बदरी-केदार की कलाकृतियों के नमूने बिल्डिंग में दर्शाए गए हैं, जो आने जाने वाले यात्रियों को उत्तराखंड की संस्कृति के बारे में अलग पहचान दिला रहे हैं.
गायत्री मंत्रों से सुशोभित होगी एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग: जीएम करम चंद ने बताया कि दोनों बिल्डिंग की लागत 353 करोड़ थी. जिसमें एक फेज की बिल्डिंग के तैयार होने के बाद दूसरी फेज की बिल्डिंग बनाई गई है, जो 30 जून तक बनकर तैयार हो जायेगी. उन्होंने बताया कि फेज एक की बिल्डिंग की तरह ही फेज दो में भी उत्तराखंड की कला संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी और फेज दो की बिल्डिंग में गायत्री मंत्र को दीवारों पर लिखा जायेगा.
100 करोड़ की लागत से तैयार की जा रही नई बिल्डिंग: हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है आधुनिक सुविधाओं के साथ 30 जून तक जौलीग्रांट एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग का कार्य पूरा होने जा रहा है. लगभग 100 करोड़ की लागत से जौलीग्रांट एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग बनकर तैयार हो जायेगी. कार्यदायी संस्था अहलूवालिया कंट्रक्शन के अधिकारियों ने बताया कि 30 जून तक नई बिल्डिंग का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि नई बिल्डिंग में तीन गेट डिपार्चर के बनाये गये हैं और एक गेट अराइवल के लिए तैयार किया जा रहा है .
यह भी पढ़ें: Rishikesh में ट्रक की टक्कर से मनसा देवी रेलवे फाटक का बैरियर टूटा, क्रासिंग पर मची अफरा तफरी
गौरतलब है की इस एयरपोर्ट पर से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. इसी के मद्देनजर जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर हवाई सफर करने वाले यात्रियों को सभी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. और कई बड़े राज्यों से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर जहाजों की आवाजाही की जा रही है. आने वाले दिनों में कई अन्य शहर भी जौली ग्रांट एयरपोर्ट से जुड़ेंगे.
