फर्जी निकाहनामा बना कर युवती को बनाया हवस का शिकार, अश्लील वीडियो से किया ब्लैकमेल

author img

By

Published : Nov 21, 2022, 9:17 AM IST

Etv Bharat

थाना वसंत विहार (Dehradun Police Station Vasant Vihar) क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती ने युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. साथ ही अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल (Blackmail by making obscene videos) कर पैसे ऐंठने का भी आरोप लगाया है. वहीं शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

देहरादून: थाना वसंत विहार (Dehradun Police Station Vasant Vihar) क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर एक युवती के साथ भूत प्रेत का साया बताकर फर्जी निकाहनामा बनाया और उसके बाद आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म (girl accused youth of rape) किया. यही नहीं उसके बाद युवती का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने (Blackmail by making obscene videos) लगा. मामले में युवती ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया.

पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कराते हुए कहा कि 2 साल पहले घर के पास के मकान में फिरोज नाम का युवक किराए में रहता था. लॉकडाउन के दौरान फिरोज के साथ उसकी दोस्ती हो गई. लॉकडाउन के दौरान पीड़िता शिक्षा और करियर को लेकर गहरे मानसिक अवसाद में चली गई थी. इसी का फायदा उठाकर फिरोज अपने दोस्त विकास राजपूत और जुल्फिकार अली के साथ पीड़िता को एक मौलवी के पास झाड़-फूंक कराने के लिए ले गया. मौलवी ने पीड़िता को भूत प्रेत का साया बताकर निकाहनामे की बात कही और पीड़िता मौलवी की बातों से डर कर फिर उसके साथ निकाहनामा बनवा लिया.
पढ़ें-सितारगंज में हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, ग्रामीणों ने रोड की जाम

कुछ महीने बाद फिरोज पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाने के लिए परेशान करने लगा और निकाहनामा का हवाला देते हुए फिरोज ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. फिरोज ने दुष्कर्म के दौरान पीड़िता का अश्लील वीडियो बना लिया और इसके बाद ब्लैकमेल करते हुए दो लाख 70 हजार वसूले. फिरोज द्वारा वीडियो डिलीट करने के नाम पर पांच लाख और मांगने शुरू कर दिए. जिसके बाद पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. थाना वसंत विहार प्रभारी होशियार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर तीन आरोपी फिरोज उसके दोस्त विकास राजपूत और जुल्फिकार अली के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.