देहरादून में बिल्डर, बिचौलिए और बैंक कर्मियों का जाल, फ्लैट दिलाने के नाम पर ठगे 90 लाख

author img

By

Published : Jun 24, 2022, 9:53 AM IST

Cheating in name of getting flat

देहरादून में फ्लैट दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में बिल्डर, जमीन मालिक, बैंक प्रबंधक, बिचौलिया समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मामला ऑर्टिगो रेजीडेंसी नाम से हाउसिंग प्रोजेक्ट में दो लोगों से ठगी से जुड़ा है. इन लोगों के रैकेट ने फ्लैट दिलाने के नाम पर 90 लाख रुपए ठग लिए.

देहरादूनः थाना राजपुर क्षेत्र में फ्लैट दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. यहां एसए बिल्डटेक बिल्डर ने मालसी में ऑर्टिगो रेजीडेंसी नाम से हाउसिंग प्रोजेक्ट में दो पीड़ितों को फ्लैट दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर डाली. आरोपियों ने दोनों ग्राहकों से फ्लैट बेचने का सौदा किया. फिर लोन लेकर किसी दूसरे को बेच दिया. वहीं, पुलिस ने दोनों पीड़ितों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है.

दरअसल, अतुल शर्मा निवासी श्रीरामपुरम कांवली रोड और आशा रावत निवासी विजय पार्क एक्सटेंशन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने बताया कि दोनों ने अलग-अलग एसए बिल्डटेक बिल्डर मालसी में ऑर्टिगो रेजीडेंसी नाम से हाउसिंग प्रोजेक्ट में अलग-अलग फ्लैट खरीदने के लिए डील की थी. बिल्डर ने फ्लैट बनाने पर अलॉट करने का पत्र भी दिया और इस पत्र पर आईसीआईसीआई बैंक से लोन स्वीकृत कराया गया. वहीं, बैक ने रजिस्ट्री हुए बिना ही लोन की रकम बिल्डर के खाते में भेज दी.

ये भी पढ़ेंः 50 लाख और फ्लैट नहीं मिलने पर कलयुगी बहू का तांडव! पति सहित सास-ससुर को पीटा

शिकायकर्ताओं के मुताबिक, लोन जारी होते वक्त बिल्डर ने कहा था कि वो कब्जा देने तक खुद किस्त देगा. कुछ महीने तक लोन की किस्त दी गई, लेकिन इसके बाद लोन चुकाना बंद कर दिया गया. बाद में पता चला कि आशा रावत को जो फ्लैट मिलना था, उसकी रजिस्ट्री किसी अन्य को कर दी गई. किस्त जमा नहीं होने पर बैंक ने दोनों के ऊपर दबाव बनाया. दोनों के नाम पर हुए लोन की 90 लाख रुपए से ज्यादा की रकम बिल्डर के पास चली गई.

क्या बोली पुलिसः थाना राजपुर प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि दोनों पीड़ितों की तहरीर के आधार पर एसए बिल्डटेक के निदेशक प्रेम दत्त शर्मा, आराधना शर्मा, सुनीता शर्मा और अरुण सहगल निवासी नई दिल्ली और जमीन मालिक सुनील अग्रवाल, बिचौलिया गौरव आहूजा के साथ आईसीआईसीआई बैंक के तत्कालीन प्रबंधक और कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बिल्डर के खिलाफ पहले भी चार मुकदमे दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.