देहरादून: सैलून संचालक पर नशे में धुत युवकों ने की फायरिंग, गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 17, 2022, 9:22 PM IST

Updated : Sep 17, 2022, 9:30 PM IST

Drunken youths fired on the saloon owner of Dehradun

देहरादून के एक सैलून में फायरिंग की घटना सामने आई है. जीएमएस रोड स्थित हेयर सैलून में हुई फायरिंग की घटना को हरियाणा के छात्रों ने अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त छात्र नशे में धुत थे. घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

देहरादून: जीएमएस रोड स्थित एक हेयर सैलून मालिक पर शनिवार शाम पिस्तौल से सरेआम फायरिंग हुई है. जानकारी के मुताबिक हेयर सैलून शॉप के सामने पार्किंग न करने की मामूली बात को लेकर कहासुनी पर हरियाणा मूल के छात्रों (Haryana students fired in hair salon) न सैलून के अंदर घुसकर हेयर ड्रेसर बाबर नाम के युवक पर फायर झोंक दी. गनीमत रही कि सैलून के मालिक बाबर ने समय रहते खुद को बचा लिया. पिस्तौल गोली दीवार पर जाकर लगी.

सैलून संचालक बाबर के अनुसार घटना को अंजाम देने वाले हरियाणा मूल के छात्र शराब के नशे में धुत थे. जैसे ही उन्हें दुकान के सामने गाड़ी लगाने से मना किया तो इसी बात पर उनकी कहासुनी हो गई. इसी बीच युवकों ने कार से पिस्टल निकालकर सैलून के अंदर आकर फायर झोंक दी.

सैलून संचालक पर नशे में धुत युवकों ने की फायरिंग.

पढे़ं-VDO भर्ती घोटाले में एक और गिरफ्तारी, काशीपुर से मुकेश चौहान गिरफ्तार

घटना का वीडियो आया सामने: इस घटना के समय पड़ोस के ही एक व्यक्ति ने मोबाइल से इसका वीडियो बना लिया. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एक युवक सरेआम हाथ में पिस्टल लेकर दबंगई से सैलून वाले को धमका रहा है. इस घटना के बाद ही कहासुनी बढ़ी. जिसके बाद फायर झोंकी गई. इस घटना के बाद दीवार पर लगे कारतूस को भी बरामद कर लिया गया है.

पढे़ं- UKSSSC Paper Leak: लखनऊ से मास्टरमाइंड मूसा गिरफ्तार, साथी योगेश्वर राव भी अरेस्ट

पुलिस ने हमलावरों को किया गिरफ्तार: घटना की जानकारी सामने आते ही जीएमएस रोड पर हड़कंप मच गया. थाना बसंत बिहार पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी की. एक 1 घंटे के बाद ही घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल, पुलिस घटनास्थल से पिस्तौल से चली गोली के खाली कारतूस और प्रत्यक्षदर्शियों की बयान दर्ज कर अभियुक्तों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है.

Last Updated :Sep 17, 2022, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.