देहरादून: सैलून संचालक पर नशे में धुत युवकों ने की फायरिंग, गिरफ्तार
Published: Sep 17, 2022, 9:22 PM


देहरादून: सैलून संचालक पर नशे में धुत युवकों ने की फायरिंग, गिरफ्तार
Published: Sep 17, 2022, 9:22 PM

देहरादून के एक सैलून में फायरिंग की घटना सामने आई है. जीएमएस रोड स्थित हेयर सैलून में हुई फायरिंग की घटना को हरियाणा के छात्रों ने अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त छात्र नशे में धुत थे. घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
देहरादून: जीएमएस रोड स्थित एक हेयर सैलून मालिक पर शनिवार शाम पिस्तौल से सरेआम फायरिंग हुई है. जानकारी के मुताबिक हेयर सैलून शॉप के सामने पार्किंग न करने की मामूली बात को लेकर कहासुनी पर हरियाणा मूल के छात्रों (Haryana students fired in hair salon) न सैलून के अंदर घुसकर हेयर ड्रेसर बाबर नाम के युवक पर फायर झोंक दी. गनीमत रही कि सैलून के मालिक बाबर ने समय रहते खुद को बचा लिया. पिस्तौल गोली दीवार पर जाकर लगी.
सैलून संचालक बाबर के अनुसार घटना को अंजाम देने वाले हरियाणा मूल के छात्र शराब के नशे में धुत थे. जैसे ही उन्हें दुकान के सामने गाड़ी लगाने से मना किया तो इसी बात पर उनकी कहासुनी हो गई. इसी बीच युवकों ने कार से पिस्टल निकालकर सैलून के अंदर आकर फायर झोंक दी.
घटना का वीडियो आया सामने: इस घटना के समय पड़ोस के ही एक व्यक्ति ने मोबाइल से इसका वीडियो बना लिया. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एक युवक सरेआम हाथ में पिस्टल लेकर दबंगई से सैलून वाले को धमका रहा है. इस घटना के बाद ही कहासुनी बढ़ी. जिसके बाद फायर झोंकी गई. इस घटना के बाद दीवार पर लगे कारतूस को भी बरामद कर लिया गया है.
पुलिस ने हमलावरों को किया गिरफ्तार: घटना की जानकारी सामने आते ही जीएमएस रोड पर हड़कंप मच गया. थाना बसंत बिहार पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी की. एक 1 घंटे के बाद ही घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल, पुलिस घटनास्थल से पिस्तौल से चली गोली के खाली कारतूस और प्रत्यक्षदर्शियों की बयान दर्ज कर अभियुक्तों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है.
