Dehradun Zoo में सर्दियां आते ही कंबल में घुसे जहरीले सांप, गुनगुने पानी का आनंद ले रही मछलियां
Published: Nov 13, 2023, 10:44 PM


Dehradun Zoo में सर्दियां आते ही कंबल में घुसे जहरीले सांप, गुनगुने पानी का आनंद ले रही मछलियां
Published: Nov 13, 2023, 10:44 PM

Dehradun Zoo में अब पर्यटकों को सांप दिखाई ही नहीं दे रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि, सर्दियां आते ही ये सांप अब कंबल में घुस गए हैं. कुछ सांपों ने खुद को पराल के नीचे दुबका लिया है तो कुछ कंबल के नीचे गर्माहट ले रहे हैं. इतना ही नहीं मछलियों समेत बाकी जीवों को भी सर्दी से बचाने की अलग-अलग व्यवस्था की गई है. ताकि, उन्हें सर्द मौसम से बचाया जा सके. Protect Wildlife From Winter in Uttarakhand
देहरादूनः सूबे में अब ठंडक दस्तक देने जा रही है. ऐसे में देहरादून जू में सर्दियों के लिए विशेष इंतजाम कर दिए गए हैं. इससे पहले की कड़कड़ाती ठंड वन्यजीवों के लिए मुसीबत बने जू प्रशासन ने सर्द हवाओं को रोकने के बंदोबस्त कर दिए हैं. खास बात ये है कि सर्दियों की दस्तक के साथ ही लोगों के लिए जहरीले सांपों को देखकर आनंदित होने का मौका भी खत्म हो गया है.
वैसे तो देहरादून चिड़ियाघर में सांपों की विभिन्न प्रजाति मौजूद है और इन्हें देखकर लोग आनंदित भी होते हैं, लेकिन सर्दियों आते ही चिड़ियाघर में भी सांप दिखना बंद हो गए हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि, तापमान में आई कमी के साथ ही सांपों ने कंबल को अपना आशियाना बना लिया है.
चिड़ियाघर में सांप अब कंबलों के अंदर दुबक गए हैं या पराली की गर्माहट लेने के लिए इसमें छुप गए हैं. ऐसे में यहां आने वाले लोगों का आकर्षण अब सांप नहीं रह गए हैं. देहरादून चिड़ियाघर में सांपों के लिए सुविधाएं सिर्फ इतनी ही नहीं हैं. यहां पर हीटर की भी व्यवस्था की गई है. साथ ही थर्मामीटर भी लगाए गए हैं. ताकि, तापमान को निश्चित टेंपरेचर तक रखा जा सके.
वहीं, देहरादून जू के क्षेत्राधिकारी मोहन सिंह रावत ने बताया कि सांप अब कंबल या पराली में छुप रहे हैं. ऐसे में चिड़ियाघर प्रशासन की तरफ से नोटिस बोर्ड पर नोटिस चिपका कर लोगों को यह सूचना दे दी गई है. साथ ही तापमान को निश्चित रखने के लिए भी व्यवस्थाएं की गई है.
ये भी पढ़ेंः वन्य जीवों को प्रदूषण से बचाने के लिए विशेष तैयारी, दीपावली पर दून चिड़ियाघर के आसपास आतिशबाजी पर रोक
गुनगुने पानी का मजा ले रही मछलियां: सर्दी से बचने के लिए व्यवस्थाएं केवल सांपों के लिए ही नहीं है. बल्कि, मछलियां भी गुनगुने पानी का मजा ले रही है. यहां मछलियों के लिए पानी में गीजर की व्यवस्था की गई है. जिससे सर्दियों में ठंडा पानी मछलियों के लिए जानलेवा न हो जाए. ऐसे में मछलियों के लिए गर्म पानी की व्यवस्था करके मछलियों को सर्दी से बचते हुए इठलाने की व्यवस्था कर दी गई है.
अजवाइन मिलाकर पिलाई पानीः उधर, दूसरी तरफ दूसरे वन्यजीवों के लिए भी पहल की व्यवस्था की गई है. जिसमें वन्य जीव खुद को गर्म रख सकते हैं. इसके अलावा पानी में अजवाइन मिलाकर देने पर भी काम हो रहा है. ताकि, बाहरी तौर पर ही नहीं बल्कि, अंदरूनी तौर पर भी जीवों का शरीर गर्म रह सके.
हालांकि, अभी सूबे में तापमान में उतनी गिरावट नहीं आई है, लेकिन अब सुबह और शाम के वक्त ठंडी हवाओं के साथ मौसम ठंडा होने लगा है. उधर, आने वाले दिनों में तापमान में और भी ज्यादा गिरावट होने की संभावना है. इसी को देखते हुए चिड़ियाघर में विभिन्न वन्यजीवों के लिए विशेष व्यवस्थाएं कर ली गई है.
