लीजेंड्स की सुरक्षा में तैनात रहेंगे एक हजार से ज्यादा जवान, संस्था ने जमा नहीं की फीस

author img

By

Published : Sep 20, 2022, 6:05 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 7:08 PM IST

Heavy police force deployment in Dehradun

देहरादून में 21 सितंबर यानी कल से शुरू होने जा रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के लिए पुलिस ने खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या पुलिस बल की तैनाती की है. यहां हैरानी की बात है कि यह क्रिकेट आयोजन कमर्शियल होने के बावजूद इसको कराने वाली संस्था ने पुलिस सुरक्षा सिक्योरिटी की फीस का एक भी रुपया जमा नहीं किया है. ऐसे में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर का कहना है कि फिलहाल उनका पूरा ध्यान खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए केंद्रित है.

देहरादून: राजधानी देहरादून में 21 से 25 सितंबर तक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series 2022) के तहत सीरीज शुरू होने जा रही है. इन मैचों में सचिन तेंदुलकर जैसे महारथी से लेकर देश विदेश के क्रिकेट लीजेंड्स खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय स्तर के पूर्व खिलाड़ियों के प्रोटोकॉल के हिसाब से उनके सुरक्षा में 1000 से अधिक पुलिस बल तैनात किया गया है.

यहां हैरानी की बात है कि यह क्रिकेट आयोजन कमर्शियल होने के बावजूद इसको कराने वाली संस्था ने पुलिस को सिक्योरिटी फीस जमा नहीं की है, जबकि किसी भी तरह के व्यवसायिक एवं अन्य तरह के कार्यक्रमों में पुलिस सुरक्षा के लिए नियमानुसार पहले ही तय मानकों के अनुसार सिक्योरिटी फीस जमा करानी होती है. इस कमर्शियल क्रिकेट आयोजन में पुलिस सुरक्षा की फीस नियमानुसार पहले जमाना होना कई तरह के सवाल भी खड़े करते हैं.

लीजेंड्स की सुरक्षा में तैनात रहेंगे एक हजार से ज्यादा जवान.

वहीं, इस मामले में देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर का कहना है कि फिलहाल उनका सारा ध्यान अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट खिलाड़ियों की सुरक्षा और उनके होटल से लेकर ट्रांसपोर्टेशन के समय हाई क्लास सिक्योरिटी देने पर लगा हुआ है. इसी के मद्देनजर 595 पुलिस अधिकारी कर्मचारी मुख्य रूप से लगाए गए हैं, जबकि लगभग 300 की पीआरडी और होमगार्ड के जवान पीएससी की कंपनी सहित अन्य सुरक्षा तंत्र भी लगाया गया है.

21 सितंबर से 25 सितंबर के बीच होने वाले इस क्रिकेट आयोजन के लिए अलग-अलग वीआईपी रोड को खिलाड़ियों की आवाजाही के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैयार किया गया है. स्टेडियम के आसपास का हिस्सा भी यातायात डायवर्ट के रूप में रखा गया है. किसी भी तरह का कोई व्यवधान या सुरक्षा में चूक ना हो इसको लेकर भारी सुरक्षा बल तैनात की गई है.
पढ़ें- Road Safety World Series: क्रिकेट मैचों को लेकर देहरादून का रूट डायवर्ट, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

वहीं, पुलिस सिक्योरिटी फीस को लेकर देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर का कहना है इस मामले में संबंधित अधिकारियों को फोर्स डिप्लॉयमेंट के सिक्योरिटी फीस के बारे में नियमानुसार जरूर बताया गया है, लेकिन फिलहाल सारा ध्यान सुरक्षा व्यवस्था पर है.

Last Updated :Sep 20, 2022, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.