गर्लफ्रेंड वाले बयान पर करन माहरा की सफाई, कहा-महिला पुरुष की मित्रता को यही कहा जाएगा

author img

By

Published : Nov 27, 2022, 7:05 AM IST

Updated : Nov 28, 2022, 12:53 PM IST

Etv Bharat

गर्लफ्रेंड वाले बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सफाई दी है. करन माहरा ने कहा कि किसी महिला की यदि किसी पुरुष के साथ मित्रता है तो गर्ल को गर्लफ्रेंड ही कहा जाएगा. जबकि भाजपा ने उनके इस बयान को महिला विरोधी मानसिकता बताया है.

देहरादूनः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने अपने गर्लफ्रेंड वाले बयान पर भाजपा के हमले के बाद सफाई देते हुए पलटवार किया है. उन्होंने कहा भाजपा की मानसिकता ही खराब है. पुरुष की महिला मित्र को गर्लफ्रेंड ही कहा जाएगा. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के गर्लफ्रेंड वाले बयान को महिला विरोधी बयान बताया है.

बयान पर सफाईः अपने गर्लफ्रेंड वाले बयान पर भाजपा के हमले के बाद करन माहरा ने सफाई के साथ पलटवार किया है. उनका कहना है कि जिनकी मानसिकता दूषित होगी उन्हें हर चीज खराब लगेगी. क्योंकि कृष्ण भगवान ने द्रौपदी को कई बार सखा कहा था, तो इसका मतलब क्या गलत हो गया. किसी महिला की यदि किसी पुरुष के साथ मित्रता है तो गर्ल को गर्लफ्रेंड ही कहा जाएगा. ऐसे में उस शब्द में आखिर कहां गलती है.

गर्लफ्रेंड वाले बयान पर करन माहरा की सफाई

उन्होंने कहा कि वह उस पार्टी से हैं जिस पार्टी की महिला देश की पहली महिला प्रधानमंत्री ने इतना बड़ा बलिदान दिया. इस पार्टी की महिला सोनिया गांधी जो शहीद राजीव गांधी की विधवा हैं, जिनके लिए कई बार अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया गया. इसके बाद भी उन्होंने नफरत नहीं की, बल्कि उनका बेटा आज भी नफरत हटाओ भारत जोड़ो की राह पर है

भाजपा का वारः वहीं, भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता सुनीता विद्यार्थी ने करन माहरा के बयान को महिला विरोधी बयान बताते हुए उनकी मानसिकता को प्रदर्शित करना बताया है. उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस संगठन में कोई कमियां है तो उनका दायित्व बनता है कि अपने संगठन की समस्याएं सुलझाएं. लेकिन उनका कहना है कि कांग्रेस में भाजपा के स्लीपर सेल है.

करन माहरा के बयान पर बीजपी की प्रतिक्रिया

भाजपा प्रवक्ता का कहना है कि उनका यह बयान संगठन को तोड़ने वाला है. आज कांग्रेस पार्टी के नेता तीतर-बीतर हो रखे हैं तो यह उन्हीं की देन है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का वार अपने संगठन पर ना होकर दूसरों पर हो रहा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का गर्लफ्रेंड वाला बयान उनकी मानसिकता को दर्शाता है और यह बयान महिला विरोधी बयान है.
ये भी पढ़ेंः करन माहरा बोले- बीजेपी ने कांग्रेस में घुसाए स्लीपर सेल, चरित्र हत्या को बना रहे हथियार.

अनुकृति गुसाईं का भाजपा पर निशानाः कांग्रेस नेता और लैंसडाउन विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहीं अनुकृति गुसाईं ने लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आज भी लैंसडाउन विधानसभा के अंदर परिस्थितियां बेहद गंभीर हैं. क्योंकि वहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है. उन्होंने कहा कि भाजपा केवल नाम बदलने का काम करती है. इससे बेहतर होता कि क्षेत्र का नाम बदलने से ज्यादा सरकार वहां का विकास करने के बारे में सोचती.

उन्होंने कहा कि क्षेत्र की छोटी बच्चियां मुख्यमंत्री से सड़क बनाने के गुहार लगाती हैं, ताकि उन्हें कंधे पर राशन इत्यादि लाने के लिए दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. यह विडंबना है कि जिस राज्य में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे दिए जा रहे हैं, वहां की बेटियां टेक्नोलॉजी, एडवांसमेंट की गुहार लगाने की, सड़क बनाने की बात कर रही हैं.

Last Updated :Nov 28, 2022, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.