उत्तराखंड में सवा लाख दीदियां बनेंगी लखपति, इगास पर्व पर सीएम धामी आज लॉन्च करेंगे योजना

author img

By

Published : Nov 4, 2022, 6:51 AM IST

Etv Bharat

उत्तराखंड में महिलाओं को लखपति बनाने से जुड़ी योजना पर सरकार ने प्रयास तेज कर दिए हैं. मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना के तहत सरकार (Government of Uttarakhand) ने राज्य की डेढ़ लाख महिलाओं को 2025 तक लखपति बनाने का लक्ष्य है. वहीं योजना आज से शुरू होने जा रही है. देहरादून में धूमधाम से मनाया गया इगास, मंत्री हरक सिंह रावत पर आया 'देवता'

देहरादून: 4 नवंबर यानी आज मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना (Chief Minister Lakhpati Didi Scheme ) की शुरुआत की जाएगी. इससे प्रदेश के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लाभ मिलेगा. उत्तराखंड में महिलाओं को लखपति बनाने से जुड़ी योजना पर सरकार (Government of Uttarakhand) ने प्रयास तेज कर दिए हैं. मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना के तहत सरकार ने राज्य की डेढ़ लाख महिलाओं को 2025 तक लखपति बनाने का लक्ष्य है. सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) आज इगास पर्व पर मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना लॉन्च करेंगे.

इनकम को लेकर सर्वे: मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना के तहत राज्य की डेढ़ लाख महिलाओं को लखपति बनाने की कार्ययोजना तैयार की गई है. इस योजना के तहत प्रदेश में महिलाओं की इनकम बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा. खास बात यह है कि ग्राम्य विकास विभाग की तरफ से इसके लिए विभिन्न परियोजनाएं चलाई जा रही हैं. इससे भी बड़ी बात यह है कि इन महिलाओं की इनकम को लेकर बकायदा सर्वे (survey on income) भी किया जा रहा है.
पढ़ें-मेयर गामा ने CM को लिखा पत्र, देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

डेढ़ लाख महिलाएं बनेंगी लखपति: फिलहाल महिलाओं की इनकम की स्थिति जानने के लिए सर्वे जारी है. मौजूदा स्थितियों के अनुसार 10% महिलाएं ऐसी हैं, जिनकी सालाना इनकम एक लाख या इससे अधिक है. ग्रामीण विकास विभाग की कोशिश है कि इस संख्या को बढ़ाया जाए और 2025 तक डेढ़ लाख महिलाओं को लखपति बनाया जाए. ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव (Additional Secretary Rural Development Department) आनंद स्वरूप इस स्कीम को लेकर पूरी जानकारी देते हुए कहते हैं कि विभाग की तरफ से महिलाओं की इनकम को लेकर विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. इसका फायदा महिलाओं को मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.