Illegal Religious Encroachment: CM धामी ने अफसरों को दिया अल्टीमेटम, वन क्षेत्रों से तुरंत हटाएं मजारें
Updated on: Jan 21, 2023, 5:15 PM IST

Illegal Religious Encroachment: CM धामी ने अफसरों को दिया अल्टीमेटम, वन क्षेत्रों से तुरंत हटाएं मजारें
Updated on: Jan 21, 2023, 5:15 PM IST
उत्तराखंड के वन क्षेत्र में मजारों और धार्मिक कब्जों पर मुख्यमंत्री धामी ने सख्त रुख अपनाया है. सीएम धामी ने वन विभाग के अधिकारियों से ऐसे कब्जों को फौरन हटाने के आदेश दिए हैं.
देहरादून: उत्तराखंड के वन क्षेत्र में हुए अवैध कब्जे को लेकर अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. मुख्यमंत्री ने वन विभाग के बड़े अधिकारियों को फौरन कब्जा हटवाने के निर्देश दिए हैं. यही नहीं मुख्यमंत्री ने कहा वैसे तो वन विभाग तमाम मामलों में सख्ती करता है. लेकिन इस मामले में भी विभाग के अधिकारियों को अपनी गंभीरता दिखानी चाहिए.
उत्तराखंड वन विभाग में बड़ी संख्या में चयनित हुए धार्मिक कब्जे को लेकर जहां पहले ही हड़कंप मचा हुआ है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दो टूक अधिकारियों को ऐसे मामलों में अतिक्रमण हटाने के निर्देश देकर मामले को लेकर अपनी सख्ती का एहसास करा दिया है. दरअसल, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह कहते हुए चौंका दिया कि उनके पास लगातार वन क्षेत्र में अवैध कब्जों की शिकायत आ रही हैं. इसमें मजार और धार्मिक अतिक्रमण के जरिए वन क्षेत्र में कब्जे किए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा वन विभाग तमाम मामलों में सख्ती करता है. ऐसे में इस विषय पर भी अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने सीधे तौर पर इन सभी अतिक्रमणों को वन विभाग को हटवाना होगा. बता दें पूर्व में वन क्षेत्र में धार्मिक संरचनाओं के जरिए अतिक्रमण करने की बात सामने आई थी. देहरादून में ही 17 धार्मिक स्थल चिन्हित किए गए थे. जिसमें से 15 पर पिछले दिनों बुलडोजर भी चलाया गया.
हैरानी की बात यह है कि वाइल्डलाइफ यानी संरक्षित क्षेत्र में भी 80 अवैध कब्जे चिन्हित किए गए हैं, जो वन विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल भी खड़ा करती हैं. इस मामले को लेकर विभाग के मुखिया विनोद सिंघल ने कहा इस मामले में रिपोर्ट शासन को पहले ही दे दी गई थी. सभी ऐसी संरचनाओं का चिन्हिकरण भी किया जा चुका है. उधर कई धार्मिक अतिक्रमण ऐसे हैं, जो सालों साल से जंगलों में मौजूद हैं.
