AIIMS ऋषिकेश में PICU की शुरुआत, छोटे बच्चों को मिलेंगी अच्छी सेवाएं

author img

By

Published : Aug 26, 2022, 2:05 PM IST

Updated : Aug 26, 2022, 2:32 PM IST

Etv Bharat

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एम्स ऋषिकेश का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में बाल चिकित्सा गहन चिकित्सा इकाई का उद्घाटन किया.

ऋषिकेश: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने शुक्रवार को AIIMS ऋषिकेश में पीआईसीयू- बाल रोग गहन चिकित्सा इकाई (Paediatric Intensive Care Unit) का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण (AIIMS Rishikesh inspected) भी किया और मरीजों का हाल (inquired about condition of patients) जाना.

एम्स ऋषिकेश को स्वास्थ्य के क्षेत्र में उम्मीदों का केंद्र बताते हुए सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले मरीजों के लिए एम्स ऋषिकेश एक वरदान के रूप में काम करता है. अपनी सेवा के माध्यम से जनता में विश्वास जगाता है. वहीं, अब पीआईसीयू के शुभारंभ से छोटे बच्चों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिलेंगी.

AIIMS ऋषिकेश में PICU की शुरुआत

सीएम ने कहा कि, अन्य राज्यों के मुकाबले उत्तराखंड की भौगोलिक स्थितियां अलग हैं. यहां दूरदराज इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. बावजूद इसके राज्य सरकार इसे तीव्र गति के साथ कर रही है.
ये भी पढ़ेंः देहरादून से अल्मोड़ा पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा का सीएम ने किया शुभारंभ, इतना रहेगा किराया

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में एम्स की सेटेलाइट शाखा की स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक में किच्छा एम्स के लिए केंद्र को निशुल्क जमीन देने पर स्वीकृति बनी है. जल्द ही वहां पर भी निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. सीएम ने एम्स ऋषिकेश से अन्य संस्थानों व अस्पतालों के साथ समन्वय बनाकर लोगों की मदद एवं सेवा करने का आग्रह किया.

Last Updated :Aug 26, 2022, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.