CM धामी ने किया उत्तरा स्टेट एंपोरियम का उद्घाटन, उत्तराखंड के उत्पादों को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय बाजार

author img

By

Published : Nov 17, 2021, 11:18 AM IST

Updated : Nov 17, 2021, 9:35 PM IST

CM Dhami inaugurates Uttara State Emporium

उत्तराखंड के जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने और महिला समूहों की ओर से तैयार उत्पादों को बाजार देने के लिए रानीपोखरी में उत्तरा स्टेट एंपोरियम और ग्रामीण हाट बाजार बनाया गया है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया. करीब तीन करोड़ की लागत से श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना के तहत उत्तरा हाट बनाया गया है, इससे उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी.

डोईवाला: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) आज डोईवाला के रानीपोखरी पहुंचे, जहां सीएम ने रानीपोखरी में बने उत्तरा स्टेट एंपोरियम और ग्रामीण हाट बाजार का उद्घाटन किया. इसमें ₹161.47 लाख की लागत से उत्तरा स्टेट एंपोरियम निर्माण, ₹138 लाख की लागत से ग्रामीण हाट बाजार का पुनरोद्धार कार्य का लोकार्पण किया गया. करीब तीन करोड़ की लागत से श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना के तहत उत्तरा हाट बनाया गया है. ये हाट बाजार के रूप में पूरे उत्तराखंड के उत्पादों को एक बाजार प्रदान करेगा, जिसमें महिला समूह की ओर से तैयार उत्पाद और उत्तराखंड के अन्य सामान बिक्री के लिए पहुंचेंगे.

बता दें कि, उत्तराखंड के जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने और महिलाओं के समूहों की ओर से तैयार किए गए उत्पादों को एक बाजार देने के लिए रानीपोखरी में ग्रामीण हाट बाजार बनाया गया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तरा स्टेट एंपोरियम के निर्माण से लोगों को अपने स्थानीय उत्पादों के लिए बाजार मिल गया है. स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इससे जहां लोगों की आजीविका में वृद्धि होगी, वहीं उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी.

CM धामी ने किया उत्तरा स्टेट एंपोरियम का उद्घाटन.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा दिया जा रहा है. समाज के सर्वांगीण विकास के लिए पुरुषों के साथ महिलाओं को भी आर्थिक रूप से सशक्त होना जरूरी है. कोरोना काल में हमारी बहनों को कार्य करने में अनेक बाधाएं आईं. उनकी समस्याओं को कम करने के लिए राज्य सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूहों एवं संगठनों को ₹119 करोड़ का राहत पैकेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः CM धामी ने किया 'अपणि सरकार' एवं 'उन्नति' पोर्टल का शुभारंभ

वहीं, एनआरएचएम के डोईवाला ब्लॉक प्रबंधक सूरज चमोली ने बताया कि इस उत्तरा स्टेट एंपोरियम और ग्रामीण हाट बाजार में समूहों की ओर से तैयार उत्पाद पहुंचेंगे और उनको एक मार्केट मिलेगा. उन्होंने बताया कि यह उत्तराखंड का पहला और सबसे बड़ा स्टेट एंपोरियम है. अब किसान हो या फिर समूह की महिलाएं, उन्हें अब एक बाजार मिल गया है.

ये भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय मसाला एवं सब्जी महोत्सव शुरू, कृषि मंत्री बोले- किसानों को मिल रहा बेहतर प्लेटफार्म

रानीपोखरी के ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी ने बताया कि पहाड़ी उत्पादों को एक बाजार उपलब्ध कराने के उत्तरा स्टेट एंपोरियम और ग्रामीण हाट बाजार रानीपोखरी में तैयार किया गया है. अभी तक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से तैयार उत्पाद को बेचने के लिए एक निश्चित स्थान नहीं था, लेकिन अब डोईवाला के रानीपोखरी में ग्रामीण हाट बाजार खुल गया है. जहां महिलाएं अपने उत्पाद को आसानी से बेच सकेंगी.

सीएम धामी ने बांटे चेकः वहीं, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीपोखरी में विभिन्न महिला समूहों/क्लस्टरों को 'मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना' के तहत अनुदान राशि के चेक वितरित किए. कार्यक्रम में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के अलावा विभागीय अधिकारी और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री की अन्य घोषणाएं: वहीं, मुख्यमंत्री धामी ने ग्रामसभा डांडी में झीलवाला नहर को भूमिगत एवं सड़क का निर्माण कार्य करने की घोषणा भी की. घमंडपुर-जीवनवाला के बीच पुल का निर्माण किया जाएगा. सौड़ा सिरोली में आंतरिक सड़कों का निर्माण किया जायेगा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थानो का उच्चीकरण किया जाएगा. ग्राम पंचायत कुडियाल में प्रकाश पंत मार्ग से थानो भोगपुर तक 2 किमी मार्ग का निर्माण किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने क्षेत्रांतर्गत धमेंद्र रावत के पोल्ट्री फार्म में आग लगने से हुई क्षति का आकलन कर उपजिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए.

Last Updated :Nov 17, 2021, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.