BJP Booth Sashaktikaran Abhiyan: निकाय और लोकसभा के लिए बीजेपी ने अभी से झोंकी ताकत, कार्यकर्ताओं को दिए गए मंत्र
Published: Mar 11, 2023, 9:06 PM


BJP Booth Sashaktikaran Abhiyan: निकाय और लोकसभा के लिए बीजेपी ने अभी से झोंकी ताकत, कार्यकर्ताओं को दिए गए मंत्र
Published: Mar 11, 2023, 9:06 PM
बूथ सशक्तिकरण अभियान के जरिए बीजेपी देशभर में 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. शनिवार 10 मार्च को देहरादून जिले की ऋषिकेश विधानसभा में बीजेपी बूथ सशक्तिकरण अभियान की बैठक आयोजित की गई है, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं से अगामी चुनावी मसलों पर चर्चा की है. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को उत्तराखंड में निकाय चुनाव भी जीतना है.
ऋषिकेश: 2024 के लोकसभा चुनाव और उत्तराखंड में 2023 के निकाय चुनाव में भले ही अभी काफी वक्त है, लेकिन बीजेपी ने चुनाव को लेकर अपनी कमर कस ली है. बीजेपी राज्यभर में बैठक कर कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने में लगी हुई है. इन दिनों उत्तराखंड में बीजेपी बूथ सशक्तिकरण अभियान की बैठक आयोजित कर रही है. शनिवार को ऐसे ही एक बैठक का आयोजन ऋषिकेश विधानसभा में किया गया है. इस कार्यक्रम में बीजेपी के तमाम बडे़ नेता शामिल हुए.
ऋषिकेश में आयोजित बीजेपी बूथ सशक्तिकरण अभियान की बैठक में उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के अलावा वर्तमान हरिद्वार सांसद और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री रहे रमेश पोखरियाल निशंक भी शामिल हुए. वहीं, यूपी से बीजेपी सांसद और उत्तराखंड बीजेपी की प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा में बैठक में हिस्सा लिया.
पढ़ें- CM Pushkar Dhami ने की जेपी नड्डा से मुलाकात, चारधाम यात्रा पर आने का दिया आमंत्रण
बीजेपी बूथ सशक्तिकरण अभियान की बैठक में पार्टी के 300 से ज्यादा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया. इस मौके पर हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि जब हमारा बूथ सशक्त होगा, तभी हम चुनाव जीत सकते हैं. बिना बूथ सशक्तिकरण के किसी भी चुनाव को जितना संभव नहीं है. इस बार हमारी जीत का अंतर और भी बड़ा होगा.
वहीं, ऋषिकेश विधायक और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि एक कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी होता है. बीजेपी के प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी में सबसे महत्वपूर्ण स्थान रखता है. बीजेपी के लिए उसका हर कार्यकर्ता देव तुल्य है और प्रत्येक देव तुल्य कार्यकर्ता ही बूथ को सशक्त करता है. बूथ सशक्तिकरण की रीढ़ की हड्डी बनकर हमें जीत दिलाता है.
पढ़ें- Hath Se Hath Jodo Yatra में शामिल हुए हरीश रावत, भाजपा सरकार पर जमकर बरसे
राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने कहा कि बूथ सशक्तिकरण का ये अभियान को पूरे भारत में चलाया जा रहा है. ताकि 2024 का चुनाव जीतने में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए. बाकी ने नेताओं ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की उपलब्धियों से अवगत कराया. ताकि वो सरकार की उपलब्धियों का प्रचार कर सके और इसका फायदा बीजेपी को आगामी चुनाव में मिले.
