UKSSSC पेपर लीक मामला: आरोपी महेंद्र से नकलचियों के बैंक चेक बरामद, हो सकती हैं कई गिरफ्तारियां

author img

By

Published : Aug 4, 2022, 6:59 PM IST

Updated : Aug 5, 2022, 9:02 AM IST

UKSSSC paper leak case may result in more than 100 arrests

UKSSSC पेपर लीक मामले में अभी 100 से अधिक लोगों की गिरफ्तारियां हो सकती हैं. उस हिसाब इस मामले की जांच पड़ताल में 6 से 8 माह का समय लग सकता है. वहीं, पुलिस रिमांड पर लिये गये महेंद्र से नकलचियों के बैंक चेक सहित कई अन्य अहम सबूत एसटीएफ ने बरामद किये हैं.

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग 2021 परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच लगातार जारी है. इस गोरखधंधे का नेटवर्क इतने बड़े पैमाने की ओर इशारा कर रहा है कि, हर गिरफ्तारी के बाद मिलने वाले साक्ष्य STF को आगे की ओर बढ़ने में मजबूर कर रहे हैं. एक दिन पहले ही जेल से कोर्ट आदेश पर 24 घंटे की पुलिस रिमांड पर लिए गए न्यायिक कर्मी जवान महेंद्र चौहान के काशीपुर ठिकाने से नकलचियों से वसूले गए बैंक चेक सहित परीक्षा पेपर और अहम सबूत बरामद किए गए हैं. ये सबूत इस case में आगे कड़ियों को जोड़ने में मददगार साबित हो सकते हैं.

वहीं, दूसरीं तरफ गुरुवार इस प्रकरण में UKSSSC में तैनात रहे PRD जवान मनोज जोशी को भी जेल से 24 घंटे की पुलिस रिमांड पर लेकर ऐसे स्थानों पर ले जाकर पूछताछ कर इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी सहित सबूत जुटाने का प्रयास किया जाएगा. जिससे पुख्ता सबूतों के आधार पर इस केस से जुड़े और लोगों की गिरफ्तारियां सुनिश्चित की जा सके.

UKSSSC पेपर लीक मामला

पढ़ें-UKSSSC पेपर लीक मामला: मास्टरमाइंड तक पहुंचने की जद्दोजहद में जुटी STF, सितारगंज और लखनऊ रवाना हुई टीम

UKSSSC पेपर लीक मामले में 100 से अधिक लोग हो सकते हैं गिरफ्तार: ईटीवी भारत को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पेपर लीक का मामला बेहद बड़े स्तर के नेटवर्क का बताया जा रहा है. अभी तक 4 सरकारी कर्मियों सहित 13 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. ये सभी वह लोग हैं जिनके द्वारा पेपर लीक और उसको बेचने का काम किया गया. ऐसे में अभी इस गिरोह में मास्टरमाइंड सहित इस गोरखधंधे को संरक्षण देने वाले सहित लग्भग 100 लोगों की गिरफ्तारियों का अनुमान लगाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार जिस तरह से केस की गहराई जांच में आगे बढ़ती जा रही है उस हिसाब इस मामले की जांच पड़ताल में 6 से 8 माह का समय लग सकता है.

पढ़ें- UKSSSC पेपर लीक मामले से छात्रों का मनोबल टूटा, शिक्षक भी हुए हतोत्साहित

पेपर लीक सरगनाओं तक पहुंचने के लिए सख्ती जारी: STF एसएसपी अजय सिंह का मानना है कि यह मामला बड़े स्तर का है. जिस तरह से रिमांड में लिए गए अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ में महत्वपूर्ण सबूत और साक्ष्य मिल रहे हैं वह इस केस में आगे की कड़ियों को जोड़ने के लिए मजबूती प्रदान कर रहे हैं. उन्होंने कहा इस मामले की जांच अभी लंबी चल सकती है. इसमें कई लोगों की गिरफ्तारी आने वाले दिनों में देखने को मिलेंगी. मामला राज्य के बेरोजगार युवाओं को इंसाफ दिलाने से जुड़ा है. ऐसे में एसटीएफ पेपर लीक कर उसको बेचने वालों से लेकर इस खेल सरगनाओं के खिलाफ सख्त रुख अपना कर कार्यवाही में जुटी है.

Last Updated :Aug 5, 2022, 9:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.