देहरादून में जमीन पर अवैध कब्जे का मामला, पीड़ित पक्ष ने एसपी सिटी से लगाई गुहार

author img

By

Published : May 20, 2022, 3:20 PM IST

Dehradun

राजधानी देहरादून में जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है. पीड़ित पक्ष की तरफ से इस मामले में एसपी सिटी को गुहार लगाई गई है. जिसके बाद एसपी सिटी ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में जमीनों पर अवैध कब्जे में मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस के पास रोज इन तरह के कई मामले पहुंच रहे हैं, जिनमें पीड़ितों का कहना है कि उनकी जमीनों पर कब्जे किये जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला देहरादून के हरनोल गांव का है. यहां एक जमीन पर दो पक्षों ने अपना दावा ठोका है.

इतना ही नहीं एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाया है कि उन्होंने जो अपनी जमीन पर जो फसल उगाई थी, उस पर दूसरे पक्ष ने बुलडोजर चला दिया. वहीं, दूसरा पक्ष दावा कर रहा है कि ये जमीन उसकी है. वो अपनी जमीन की चारदीवारी का काम करवा रहे हैं. इस मामले में एक पक्ष की तरफ से एसपी सिटी को शिकायत की गई है. जिसके बाद एसपी सिटी ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
पढ़ें- श्रीनगर में शराबी चालक गिरफ्तार, नशे में दौड़ा रहा था चारधाम तीर्थयात्रियों की बस

पहले पक्ष की तरफ से कमल धामी का कहना है कि उन्होंने भूमि खसरा संख्या 136 मौजा हरनौल परगना पछवादून तहसील विकासनगर जिला देहरादून में जमीन खरीदी थी थी. मगर इस जमीन को लेकर प्रेम सिंह आले पुत्र देवी सिंह आले निवासी घंगोड़ा देहरादून, उन्हें हरवक्त परेशान करते रहते हैं और जमीन पर अपना दावा ठोकते हैं.

कमल धामी का आरोप है कि दूसर पक्ष के प्रेम सिंह आले ने उस जमीन पर अपना बोर्ड लगा दिया है. धामी ने कहना है कि जब उसने इसका विरोध किया तो प्रेम सिंह ने उसके साथ बदतमीजी की और उसे परिवारवालों के साथ गाली गलौज भी की. इसके बाद धामी ने 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ. धामी की तरफ से इस मामले में एक शिकायत एसपी सिटी से की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.