उत्तराखंड की जनता को अपमानित करने पर 'आप' की उमा ने मांगी माफी

author img

By

Published : Jul 13, 2021, 9:36 PM IST

Updated : Jul 13, 2021, 10:41 PM IST

Dehradun

आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में उमा उत्तराखंड की जनता के लिए अपमानित शब्द का प्रयोग कर रही हैं. वहीं, उमा के बयान की चौतरफा निंदा हो रही है. हालांकि, विरोध के बीच अब उमा सिसोदिया ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली है.

देहरादूनः उत्तराखंड आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में उमा सिसोदिया एक डिजिटल चैनल पर हो रही चर्चा के दौरान प्रदेश की जनता की तुलना अपशब्दों के साथ की है. उमा सिसोदिया के इस बयान के बाद प्रदेश भर में उमा सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है.

वहीं भारी विरोध के बीच आप की प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने अपने बयान पर प्रदेश की जनता से माफी मांगी है. उमा सिसोदिया ने सफाई देते हुए कहा कि वे उत्तराखंड की जनता का कभी अपमान नहीं कर सकती हैं. उमा ने कहा कि जब से आम आदमी पार्टी प्रदेश में आई है, तब से कांग्रेस और बीजेपी बौखला गई है. बीजेपी-कांग्रेस से नेता जिस तरह से उनके बारे में बयानबाजी कर रहे हैं. वह वाकई शर्मनाक है.

उत्तराखंड की जनता को अपमानित करने पर 'आप' की उमा ने मांगी माफी

सिसोदिया ने कहा कि जिनका भ्रष्टाचार का स्टिंग पूरे प्रदेश में देखा गया. वो मेरे बारे में अनर्गल बयान दे रहे हैं. उन्होंने बीजेपी को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि भाजपा को पहले महेश नेगी, सुरेश राठौड़, कुंवर प्रणव चैंपियन, संजय कुमार, दिनेश गोयल के बारे में बताना चाहिए. उसके बाद मेरे बयान पर बात करनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः CM धामी का अफसरों को अल्टीमेटम, 15 अगस्त तक पूरा कर लें योजनाओं का काम

बता दें कि आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने एक डिजिटल चैनल में डिबेट के दौरान उत्तराखंड की जनता के लिए अपमानित शब्द का प्रयोग किया है. उमा सिसोदिया का ये बयान सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. दूसरी तरफ लोग उमा सिसोदिया को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं.

वहीं, उमा सिसोदिया के विवादित बयान पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. हरीश रावत ने कहा है कि स्वाभिमानी उत्तराखंडियों के लिए ऐसे शब्द का प्रयोग बेहद दुखद है. हरीश रावत ने बयान की तीखी निंदा करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता ने यह अत्यधिक कष्ट पहुंचाने वाली टिप्पणी की है.

दूसरी तरफ भाजपा ने भी आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि आप की प्रदेश प्रवक्ता की ओर से उत्तराखंड की जनता के लिए ऐसी टिप्पणी बेहद ही शर्मनाक है.

वहीं पौड़ी के श्रीनगर में भी आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया के खिलाफ यूकेडी कार्यकर्ताओं ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. कार्यकर्ताओं ने श्रीनगर गोला बाजार में उमा सिसोदिया का पुतला फूंकते हुए उनसे प्रदेश की जनता से सावर्जनिक तौर पर मांफी मांगने के लिए कहा.

Last Updated :Jul 13, 2021, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.